लोकतंत्र के उत्सव में मतदाताओं में दिखा उल्लास

जागरण संवाददाता, औरैया : मतदान के साथ ही जनपद के सात निकाय क्षेत्रों के 583 प्रत्याशियों की ि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Nov 2017 03:00 AM (IST) Updated:Thu, 30 Nov 2017 03:00 AM (IST)
लोकतंत्र के उत्सव में मतदाताओं में दिखा उल्लास
लोकतंत्र के उत्सव में मतदाताओं में दिखा उल्लास

जागरण संवाददाता, औरैया : मतदान के साथ ही जनपद के सात निकाय क्षेत्रों के 583 प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटियों में कैद हो गई है। इसमें से कितनों की हार होगी और किसके सिर पर जीत का ताज सजेगा, यह तो एक दिसंबर को ही तय होगा। बुधवार को हुए मतदान से यह तो तय हो गया कि मतदान के प्रति लोगों की जागरूकता बढ़ी है। इसी का नतीजा है कि जनपद के मतदाताओं ने 67.76 फीसद वोट डालकर औरैया को प्रथम श्रेणी पास करा दिया।

2012 में हुए निकाय चुनावों में कुल 48 फीसद मतदान ही जनपद में हुआ था। लेकिन इस बार लोकतंत्र के हवन में मतदाताओं ने जमकर आहुतियां दीं। बुधवार को सुबह 7.30 बजे जब मतदान शुरू हुआ तो कुछ ही देर में मतदाताओं की भीड़ मतदान केंद्रों पर दिखाई देने लगी। मतदान करने का सबसे अधिक उत्साह युवाओं और महिलाओं के चेहरे पर दिखाई दे रहा था। महिलाएं सुबह अपने सभी काम छोड़कर सबसे पहले मतदान करने पहुंचीं। कुछ युवाओं में तो अपने बूथ पर सबसे पहला वोट डालने की होड़ लगी थी। अपराह्न डेढ़ बजे तक जनपद का कुल मतदान प्रतिशत 37.90 फीसद पर पहुंच गया था। शुरुआती चरण की बात की जाए तो 9.30 बजे से 11.30 बजे तक सबसे अधिक मतदान हुआ। इस दौरान पूरे जनपद में इन दो घंटों में 20 फीसद मतदाताओं ने मतदान किया। अंतिम चरण में हो रहे इस चुनाव में जहां सभी को अपना वोट डालने की जल्दी दिख रही थी तो लोगों में इस बात की भी उत्सुकता थी कि आखिर एक दिसंबर को कौन मुकद्दर का सिकंदर बनेगा। पिछली बार से अधिक हुए मतदान की एक वजह यह भी रही कि इस बार मतदाताओं की संख्या में कटौती कर दी गई थी। सबसे कम मतदान नगर पालिका क्षेत्र में हुआ। यहां पर मतदाताओं की वोटों की अच्छी खासी कटौती की गई है।

कहां कितना हुआ मतदान

निकाय प्रतिशत

औरैया 56.51

अछल्दा 74.25

फफूंद 68.19

अटसू 75.15

बिधूना 70.13

अजीतमल 66.57

दिबियापुर 64.24

कुल 67.86

कब कैसे बढ़ा मतदान प्रतिशत

निकाय 9.30 बजे 11.30 बजे 1.30 बजे 3.30 बजे 5.30 बजे

औरैया 9 फीसद 18 फीसद 33 फीसद 45 फीसद 56.51 फीसद

दिबियापुर 18 फीसद 30 फीसद 36 फीसद 52.50 फीसद 64.24 फीसद

बिधूना 10 फीसद 24 फीसद 43 फीसद 55 फीसद 70.13 फीसद

फफूंद 11 फीसद 23 फीसद 46 फीसद 53 फीसद 68.19 फीसद

अछल्दा 14.5 फीसद 19 फीसद 40 फीसद 53 फीसद 74.25 फीसद

अटसू 8.1 फीसद 16.9 फीसद 32 फीसद 50.4 फीसद 75.15 फीसद

अजीतमल 8.6 फीसद 22.92 फीसद 38.16 फीसद 53.19 फीसद 66.57 फीसद

कुल 8.88 फीसद 28.81 फीसद 37.90 फीसद 52.28 फीसद 67.76 फीसद

chat bot
आपका साथी