ट्रैक्टर पलटने से दो घायल

संवाद सूत्र,अछल्दा : थाना क्षेत्र के गांव मेनहा से अछल्दा रोड पर आते समय गुरुवार की शाम गाय व

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Nov 2018 05:20 PM (IST) Updated:Fri, 09 Nov 2018 05:20 PM (IST)
ट्रैक्टर पलटने से दो घायल
ट्रैक्टर पलटने से दो घायल

संवाद सूत्र,अछल्दा : थाना क्षेत्र के गांव मेनहा से अछल्दा रोड पर आते समय गुरुवार की शाम गाय व बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित ट्रैक्टर पेड़ से टकरा कर खड्ड में जा गिरा। जिसमें चालक समेत एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका निजी चिकित्सक के यहां उपचार करवाया गया।

ग्राम मेनहा (वंशी) निवासी सतेंद्र यादव पुत्र रघुराज ¨सह खेतों की ट्रैक्टर से जुताई करने जा रहे थे। मेन रोड अछल्दा पर सामने से आ रही तेज बाइक व गायों को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराते हुए खड्ड में जा गिरा। जिससे चालक सतेंद्र यादव उनके साथ बैठे रिश्तेदार पंकज पुत्र उदयवीर ग्राम सालमपुर, थाना भर्थना जिला इटावा दब कर घायल हो गए।चीख पुकार की आवाज पर रोड से निकल रहे राहगीर पहुंचे। मोबाइल से सूचना परिजनों को दी गई।

घायलों को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया । वैसे चालक की सतकर्ता से बड़ा हादसा टल गया है। घटना की सुचना थाना पुलिस को दी गई।

chat bot
आपका साथी