दबंगों ने मारपीट कर किन्नर के आभूषण छीने

संवादसूत्र सहायल गांव पहाड़पुर में भोर पांच बजे दबंगो ने घर मे घुसकर किन्नर के साथ म

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Sep 2020 11:28 PM (IST) Updated:Fri, 18 Sep 2020 11:28 PM (IST)
दबंगों ने मारपीट कर किन्नर के आभूषण छीने
दबंगों ने मारपीट कर किन्नर के आभूषण छीने

संवादसूत्र, सहायल :

गांव पहाड़पुर में भोर पांच बजे दबंगो ने घर मे घुसकर किन्नर के साथ मारपीट की। बचाने आए भतीजे को भी मारपीट कर घायल कर दिया। दबंग गहने छीनकर भाग गए। पीड़ित ने थाने जाकर घटना की तहरीर दी है।

किन्नर कमला रानी ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की सुबह करीब पांच बजे मैं अपने भतीजे गुड्डू के साथ घर के कमरे में बैठे थे। तभी पड़ोस के कुछ लोग आए और और हम दोनों लोगों को बेवजह गाली देने लगे। जब हमने ऐतराज किया तो उन लोगों ने मारपीट शुरू कर दी और जबरन पहने हुए सोने के टॉप्स, गुच्छी, बेसर ले गए। जिसकी कीमत करीब 30 हजार रुपये थी। पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। थानाध्य्क्ष रामचंद्र गौतम ने बताया कि तहरीर मिल गई है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी