ताल्हेपुर चोरी कांड का खुलासा करने में सर्विलांस हो रही फेल

जागरण संवाददाता, औरैया : सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ताल्हेपुर में 24 अगस्त को चोरों ने घर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Sep 2018 06:22 PM (IST) Updated:Fri, 14 Sep 2018 06:22 PM (IST)
ताल्हेपुर चोरी कांड का खुलासा करने में सर्विलांस हो रही फेल
ताल्हेपुर चोरी कांड का खुलासा करने में सर्विलांस हो रही फेल

जागरण संवाददाता, औरैया : सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ताल्हेपुर में 24 अगस्त को चोरों ने घर में घुसकर पंद्रह लाख रुपये के जेवरात पार कर दिए थे। इसके लिए सर्विलांस टीम ने भी काफी माथा-पच्ची की लेकिन अभी तक पुलिस व सर्विलांस टीम को कोई सफलता हासिल नहीं हो पाई है। पुलिस जल्द ही घटना का खुलासा किए जाने की बात कह रही है।

क्षेत्र के ग्राम ताल्हेपुर निवासी सीताराम के घर 24 अगस्त को चोरों ने घर में रखे तीन लाख रुपये नकद व करीब बारह लाख रुपये के जेवरात पार कर दिए थे। घटना के पंद्रह दिन बीतने के बाद भी पुलिस अभी तक खाली हाथ नजर आ रही है। घटना के खुलासे के लिए दो टीमों का गठन भी किया गया था। शुरूआती दौर में पुलिस ने सक्रियता दिखाई। कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में भी लिया था लेकिन पुलिस आरोपितों तक नहीं पहुंच सकी थी। अब जैसे-जैसे समय बीतता जा रहा है, पुलिस की फाइलों में यह केस दबता जा रहा है। वहीं सर्विलांस टीम ने भी घटना का खुलासा किए जाने के लिए काफी मशक्कत की लेकिन अभी तक सर्विलांस टीम में असफल होती नजर आ रही है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि घटना के खुलासा करने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी