दामाद और स्वजनों पर लगाया दहेज हत्या का आरोप

संवाद सूत्र दिबियापुर दिल्ली हावड़ा रेलवे लाइन के फफूंद रेलवे स्टेशन के कैंझरी रेलवे क्र

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Feb 2020 10:46 PM (IST) Updated:Mon, 24 Feb 2020 06:04 AM (IST)
दामाद और स्वजनों पर लगाया दहेज हत्या का आरोप
दामाद और स्वजनों पर लगाया दहेज हत्या का आरोप

संवाद सूत्र दिबियापुर: दिल्ली हावड़ा रेलवे लाइन के फफूंद रेलवे स्टेशन के कैंझरी रेलवे क्रॉसिग के समीप 25 दिन पूर्व एक वर्ष की मासूम बेटी व एक महिला का शव पुलिस को मिला था। वे मगध एक्सप्रेस से दिल्ली से बिहार जा रहे थे। रविवार को मृतका के पिता ने थाने पहुंचकर अपने दामाद व उसके स्वजनों पर हत्या का आरोप लगा मामला दर्ज करने की गुहार लगाई है ।

बिहार जनपद के हाउस ऑफ आर एन सहाय साउद ऑफ यारपुर बिजली ऑफिस के निकट डीवीसी चौक पटना निवासी प्रदोष गांगुली पुत्र स्वर्गीय परमल कांत ने थाने में दिए प्रार्थना पत्र में बताया की पटना के राजा राममोहन राय अशोक नगर रोड नंबर 11 निवासी से बेटी पूर्वी गांगुली की शादी बीती 21 जनवरी 2018 उचित दान दहेज देकर की थी। शादी के बाद से ही उसका दामाद व उसके स्वजन उसकी बेटी को आए दिन उत्पीड़ित करते थे और उसकी पिटाई करते थे। मैंने उसके पिता से बात कर समझाने का प्रयास किया तो उन लोगों ने मेरे साथ भी अभद्रता का व्यवहार किया और बेटी को छत से फेंक देने की धमकी दी थी। दिल्ली से जब मेरी बेटी पटना आई तो तो उसे मेरे छोटे भाई की शादी में भी सम्मिलित होने के लिए नहीं आने दिया और उसे वापस दिल्ली भेज दिया जब उनसे न भेजने का कारण पूछा तो कहा उसकी बेटी बाद में आएगी तब घर भेज देंगे कई बार उसने उसकी छोटी बेटी को फोन पर बताया कि उसके पति के किसी दूसरी महिला से अवैध संबंध है और वह फोन पर आए दिन उसी से बातचीत करता रहता है मना करने पर उसकी आये दिन पिटाई करते थे। जब वह बीती 27 जनवरी को मगध एक्सप्रेस से अपने घर पति के साथ आ रही थी तो उसने उसकी बेटी व उसकी एक बरसी मासूम नातिन को चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया और वह चुपचाप ट्रेन में जाकर सो गया सुबह जब उसने फोन से अपनी बेटी का हाल चाल लेना चाहा तो उसकी बेटी की फोन उसके पति के फोन पर डाइवर्ट था। उसके पति से पूछने पर उसने बताया वह लोग सो रहे हैं बाद में उसके दमाद ने फोन कर बताया कि मां बेटी का कुछ पता नहीं चल रहा है बाद पता चला कि उसकी पुत्री व नातिन की मौत मौत हो गई है। जिसके बाद थाने पहुंचकर शवों की शिनाख्त कर सभा को अपने साथ अपने घर बिहार ले गए थे। घटना के संबंध में प्रभारी थाना निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि तहरीर मिली है मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी