स्मार्ट, सुंदर और स्वच्छ गांव -ब्लॉक होंगे सम्मानित

जागरण संवाददाता, औरैया : खुद को दूसर से अलग, सुंदर और बेहतर साबित करने वाले 30 गांव, दो जिला

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Nov 2018 07:22 PM (IST) Updated:Mon, 05 Nov 2018 07:22 PM (IST)
स्मार्ट, सुंदर और स्वच्छ गांव -ब्लॉक होंगे सम्मानित
स्मार्ट, सुंदर और स्वच्छ गांव -ब्लॉक होंगे सम्मानित

जागरण संवाददाता, औरैया : खुद को दूसर से अलग, सुंदर और बेहतर साबित करने वाले 30 गांव, दो जिला पंचायत व चार ब्लॉक को प्रधानमंत्री दिल्ली में सम्मानित करेंगे। स्वच्छता, सफाई, स्ट्रीट लाइट समेत नागरिक सुविधा जैसे नौ विषयों पर बेहतरीन कार्य करने वाली पंचायत, गांव व ब्लॉक से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण और नानाजी देशमुख गौरव ग्राम सम्मान योजना के तहत उत्कृष्ट गांव, ब्लाक और जिला पंचायतों का चयन जिला और प्रदेश स्तरीय कमेटी द्वारा किया जाएगा। पुरस्कार के लिए इन्हें स्वच्छता, साफ-सफाई, पानी, स्ट्रीट लाइट समेत नागरिक सेवाएं, सामाजिक क्षेत्र, आपदा प्रबंधन, अधिकारविहीन वर्ग की सेवाएं, स्वयंसेवी संस्था, पशु चिकित्सा विभाग सेवा, राजस्व को बढ़ावा और ई-गवर्नेंस जैसे विषयों पर खरा उतरना होगा।

इन विषयों पर ऑनलाइन आवेदन के बाद जिलास्तरीय कमेटी, जिसमें डीएम, सीडीओ, डीपीआरओ व डीडीओ अंक देंगे। इसके बाद आवेदन राज्य कमेटी फिर परफार्मेंस कमेटी अपने अंक देगी।

एक जिले में अधिकतम आठ पंचायतों के नाम प्रदेशस्तर पर भेजे जाएंगे। राज्य कमेटी से 25 नवंबर तक आवेदनों को केंद्र सरकार भेजेगी।

'' योजना के तहत अच्छा कार्य करने वाली कोई भी पंचायत आवेदन कर सकती है। मुख्य विकास अधिकारी, पंचायत अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया कि निर्धारित तिथि तक ग्राम, ब्लॉक और जिला पंचायत से ऑनलाइन आवेदन कराएं। ''

- श्रीकांत मिश्र, जिलाधिकारी

chat bot
आपका साथी