बहनें बोलीं, मामले की सीबीआइ जांच कराई जाए

संवाद सूत्र अटसू अजीतमल कोतवाली के एक गांव हैवानियत का शिकार हुई बेटी का आज तीसरे दि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 06:16 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 06:16 PM (IST)
बहनें बोलीं, मामले की सीबीआइ जांच कराई जाए
बहनें बोलीं, मामले की सीबीआइ जांच कराई जाए

संवाद सूत्र, अटसू: अजीतमल कोतवाली के एक गांव हैवानियत का शिकार हुई बेटी का आज तीसरे दिन मजिस्ट्रेट व पुलिस की मौजूदगी में परिवारीजनों ने अंतिम संस्कार किया।ग्रामीणों में आक्रोश बरकरार है। आक्रोश को देखकर फिलहाल गांव में पीएचसी तैनात है। इधर मृतका की आक्रोशित बहनों का कहना है कि अभी तक पुलिस आरोपित नहीं तलाश पाई,कहीं वह बचाना तो नहीं चाह रही इसलिए मामले की सीबीआई जांच हो जिससे गुनहगार को फांसी की सजा मिल सके।

सोमवार को बकरी चराने गई 12 साल की किशोरी जब नहीं लौटी तो तलाश हुई और शव घर से तीन सौ मीटर की दूरी पर ही बाजरे के खेत में पड़ा मिला। अधर्नग्न शव था और गले में दुपट्टा कसा था। ग्रामीणों का आक्रोश देखकर प्रशासन ने उसी दिन पुलिस व पीएसी तैनात कर दी। मंगलवार को पोस्टमार्टम हुआ जिसमें दुष्कर्म और उसके बाद गला दबाकर हत्या का पुष्टि हुई है। मंगलवार की शाम पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। बुधवार की सुबह यमुना घाट पर परिजनों ने बेटी का अंतिम संसकार किया। एसडीएम रमापपति व कोतवाली पुलिस भी मौजूद रही। आक्रोशित मृतका की बहनों ने कहा कि तीन दिन पुलिस कुछ पता नहीं लगा सकी है तो क्या कहे। इसलिए सीबीआई जांच हो तो उसकी बहन को न्याय मिलेगा और दरिदे को फांसी की सजा मिल सकेगी।

chat bot
आपका साथी