गणतंत्र दिवस पर 606 छात्रों के खातों में भेजी गई छात्रवृत्ति

जागरण संवाददाता औरैया गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर 24 जनवरी से मनाए जा रहे हैं उत्तर प

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Jan 2021 11:28 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jan 2021 11:28 PM (IST)
गणतंत्र दिवस पर 606 छात्रों के खातों में भेजी गई छात्रवृत्ति
गणतंत्र दिवस पर 606 छात्रों के खातों में भेजी गई छात्रवृत्ति

जागरण संवाददाता, औरैया: गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर 24 जनवरी से मनाए जा रहे हैं उत्तर प्रदेश दिवस के अंतर्गत हाई स्कूल इंटरमीडिएट के छात्र छात्राओं को प्रतीकात्मक छात्रवृत्ति वितरित की गई।

उत्तर प्रदेश में दिवस के समापन व गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम तिलक स्टेडियम में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत रहे। छात्र-छात्राओं को प्रतीक स्वरूप पत्र वितरित किए गए। छात्रवृत्ति की धनराशि सीधे छात्रों के खातों में पहुंची जनपद में 606 छात्रों के खातों में 14 लाख रुपये से अधिक की धनराशि का प्रेषित की गई। छात्र-छात्राओं को मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया गया। इसका उपयोग कापी किताब खरीदने में करें।

इस दौरान बीजेपी जिलाध्यक्ष श्रीराम मिश्रा, सौरभ भूषण शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अशोक बाबू मिश्रा उप कृषि निदेशक विजय कुमार, परियोजना निदेशक हरेंद्र कुमार, जिला उपायुक्त उद्योग संध्या यादव, प्रभारी समाज कल्याण अधिकारी आवेश कुमार सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी आशुतोष उपस्थित रहे।

इनसेट:

बेसिक शिक्षा विभाग के स्टाल को मंत्री ने सराहा

कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत ने तिलक स्टेडियम में लगाए गए स्टाल का निरीक्षण किया। जिसमें विभिन्न विभागों की तरह बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंदनाराम इकबाल यादव के दिशा निर्देशन में स्टॉल लगा कर विभाग की उपलब्धियों का प्रस्तुतिकरण किया गया। जिसकी मंत्री ने सराहना की। इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय गुलाबपुर की ओर से जिला अध्यापक प्रथम पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका रश्मि ने सुसज्जित कर राज्यमंत्री और जनपद स्तरीय अधिकारियों के सामने विभाग की उपलब्धियों और योजनाओं को प्रदर्शित किया। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय गुलाबपुर से प्रधानाचार्या रश्मि ने द्वारा सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधाओं के बारे में बताया गया। वहीं प्रधानाचार्या रश्मि द्वारा बनाए गए सेल्फी प्वाइंट की भी राज्यमंत्री ने सराहना की।

chat bot
आपका साथी