शव दफन करने को लेकर बवाल

संवादसूत्र अटसू कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दरबटपुर में ग्रामीण उस समय आक्रोशित हो गए जब एक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Sep 2019 11:42 PM (IST) Updated:Sun, 29 Sep 2019 06:20 AM (IST)
शव दफन करने को लेकर बवाल
शव दफन करने को लेकर बवाल

संवादसूत्र, अटसू : कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दरबटपुर में ग्रामीण उस समय आक्रोशित हो गए जब एक युवक को उसके परिजन अपने मकान की खाली जगह में दफन कर रहे थे। उसकी मौत एक सड़क हादसे में हो गई थी।

मूल रूप से ग्राम दरबटपुर निवासी हरेंद्र नारायण का 17 वर्षीय पुत्र दिव्यांशु उर्फ राज की एक मार्ग दुर्घटना में घायल हो गया था। गत दिवस इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजन उसे अपने पैतृक गांव दरबटपुर लाए थे। जहां वह अपने घर के बाहर पड़ी जगह में दफन कर रहे थे। ये देखकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए और आवादी में इस तरह का कृत्य करने का विरोध करते हुए बवाल मचाना शुरू कर दिया। सूचना पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराने का प्रयास किया। लेकिन विवाद बढ़ ही रहा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कर्मियों ने उच्चाधिकारियों को सूचना दी। जिस पर अजीतमल के अलावा अछल्दा, अयाना, फफूंद थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। सीओ कमलेश नारायण पांडेय ने लोगों को किसी तरह लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। लेकिन तब तक शव दफन किया जा चुका है। पुलिस क्षेत्राधिकारी कमलेश नारायण पांडेय ने बताया कि शव दफन किए जाने को लेकर विवाद हो गया था। भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति न किए जाने की शपथ लेने पर समझौता करा दिया गया।

chat bot
आपका साथी