ध्वजारोहण कर दोहराया एकता का संकल्प

जागरण संवाददाता,औरैया : जनपद में 70वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जगह-जगह खेलकू

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Jan 2019 11:04 PM (IST) Updated:Sun, 27 Jan 2019 11:04 PM (IST)
ध्वजारोहण कर दोहराया एकता का संकल्प
ध्वजारोहण कर दोहराया एकता का संकल्प

जागरण संवाददाता,औरैया : जनपद में 70वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जगह-जगह खेलकूद, देश भक्ति से जुड़े रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। राष्ट्रीय प्रेम व शहीदों के बलिदान पर आधारित विविध कार्यक्रमों में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। स्कूलों, कॉलेजों द्वारा प्रभात फेरियां निकाली गईं तथा खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। सभी सरकारी, गैर सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ ही एकता, शांति सौहार्दपूर्ण वातावरण करने एवं सुरक्षा का संकल्प दोहराया गया।

कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी श्रीकांत मिश्रा ने झंडारोहण किया तथा उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को देश हित में धर्म, सत्य, निष्ठा व सौहार्दपूर्ण वातावरण तैयार करने का संकल्प दिलाया गया। उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित गोष्ठी में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों को कंबल ओढ़ाकर माला पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बच्चों को अच्छी प्रस्तुति पुरस्कृत किया। कहा कि हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने अपनी शहादत देकर भारत को 15 अगस्त 1947 को आजाद कराया था। देश की आजादी के बाद देश को चलाने के लिए नियम व कानून की जरूरत थी जिसके लिए हमारे महापुरुषों ने दुनिया के कई देशों के संविधान से अच्छी बातें लेकर श्रेष्ठ संविधान का निर्माण किया। जिसे आज के ही दिन लागू किया गया था। संविधान के तहत ही देश संचालित हो रहा है। संविधान में मौलिक अधिकारों व कर्तव्यों की भी बात की गई है। उन्होंने कहा कि सरकार का दायित्व लोगों को सुविधाएं मुहैया कराने का है। वर्तमान सरकार द्वारा आइजीआरएस व मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, हेल्पलाइन सेवा भी शुरू की गई जिससे आम आदमी अपनी समस्या या शिकायत दर्ज करा कर उसका निस्तारण करा सकता । डीएम ने कलेक्ट्रेट परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी लिया एवं सभी को इसकी प्रेरणा भी दी। शहर स्थित शहीद पार्क में स्थापित महापुरुषों की मूर्तियों पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी विजय बहादुर ¨सह, डिप्टी कलेक्टर रामजीवन, समस्त कर्मचारी व विद्यालय के बच्चे मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी