बार-बार लगाई गुहार, फिर भी नहीं सुनी पुकार

जागरण संवाददाता, औरैया : शहर के मोहल्ला तिलक नगर दक्षिणी में स्थित जमालशाह के लोग अभी भी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jan 2019 11:17 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jan 2019 11:17 PM (IST)
बार-बार लगाई गुहार, फिर भी नहीं सुनी पुकार
बार-बार लगाई गुहार, फिर भी नहीं सुनी पुकार

जागरण संवाददाता, औरैया : शहर के मोहल्ला तिलक नगर दक्षिणी में स्थित जमालशाह के लोग अभी भी समस्याओं से जूझ रहे हैं। यहां पर सीसी सड़कें बनाई गई हैं। लेकिन जगह-जगह सड़कें व नालियों के टूटने से पानी सड़कों पर भरा रहता है। बरसात के मौसम में यह समस्या और भी विकराल हो जाती है। इसकी कई बार नगर पालिका प्रशासन से शिकायत की गई। कई बार अधिकारी मौके पर मुआयना भी कर आए लेकिन समस्या से निजात नहीं मिली। मोहल्ले की आबादी करीब ढ़ाई हजार है और यहां पर डेढ़ हजार वोटर हैं। यहां पर बिजली के खंभे लगे हैं। लेकिन घरों को जाने वाली केबिलों की लंबाई अधिक होने से तार गलियों में झूलते दिखाई पड़ रहे हैं। निकलने वाले लोगों के लिए सिरदर्द बनी हुई हैं। क्या कहते हैं लोग -

मोहल्ला निवासी शहनवाज खां ने मोहल्ले के चौराहे, तिराहे पर उच्चाधिकारियों व हेल्पलाइन के नंबर लिखा एक संकेतांक बोर्ड लगवाए जाने की बात कही। जिससे किसी भी आपातकालीन स्थिति में सीधे तौर पर अधिकारियों से संपर्क स्थापित किया जा सके। - मोहम्मद शकील का कहना है कि बाईपास से आने वाले वाहन बहुत तेजी से मोहल्ले की सड़क से गुजरते हैं जिससे तिराहे पर कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है।

मदरसे के सामने जाने वाली सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनवाए जाने की अत्यधिक आवश्यकता है। - विलकीस बेगम का कहना है कि हैंडपंप खराब स्थिति में हैं। जिससे पेयजल की समस्या उत्पन्न हो जाती है। साथ ही उनके मकान को जाने वाली गली जगह-जगह टूटी होने व नालियां टूटने की वजह से नाली का पानी सड़क पर बने गड्ढों में भरा रहता है। जिससे निकलने में कठिनाई होती है। - कमरुन निशा का कहना है कि बिजली के खंभे लगे हैं। लेकिन दूरी अधिक होने की वजह से घरों को जाने वाली केबल सपोर्ट न मिलने की वजह से झूलते हैं जिससे कभी भी हादसा होने की पूर्ण संभावना है। उन्होंने पालिका प्रशासन से तारों को सही कराने की बात कही। क्या कहते हैं जिम्मेदार

मोहल्ले में कई सड़कें बनवाई गई हैं। सभासद से बात कर जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा। झूलते तारों के लिए विद्युत विभाग को सूचित किया जाएगा।- राधा तिवारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद

chat bot
आपका साथी