पिटाई से इंकार, खंभे से बांधने की बात आई सामने

संवादसूत्र रुरुगंज बिधूना कोतवाली के गांव सराय महाजनान में ग्रामीणों की ओर से बच्चा चोर क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Sep 2019 11:16 PM (IST) Updated:Sat, 28 Sep 2019 06:23 AM (IST)
पिटाई से इंकार, खंभे से बांधने की बात आई सामने
पिटाई से इंकार, खंभे से बांधने की बात आई सामने

संवादसूत्र, रुरुगंज : बिधूना कोतवाली के गांव सराय महाजनान में ग्रामीणों की ओर से बच्चा चोर की अफवाह के चलते मानवता को शर्मसार करने वाली घटना को अंजाम दिया गया था। मगर पुलिस जांच में मारपीट की बात ही सामने नहीं आई। मामले में पुलिस ने सिर्फ बांधने की बात कही और मारपीट व बच्ची चोर की बात नकार दी है। उधर महिला के पति ने कोई कार्रवाई करने से इंकार किया है।

सराय महाजनन में हुई इस घटना पर एसपी सुनीति ने जांच कराई। जांच करने गई पुलिस ने टीम ने बताया कि महिला कोपागलपन की हरकतें करते देख लोगों ने खंभे से बांध दिया था और मारपीट नहीं की। वह भागे नहीं इसलिए कुछ लोग डंडा लिए खड़े थे। वह कई बार इस तरह की घटना कर चुकी है।

उधर जुगराजपुर गांव निवासी महिला के पति प्रभुदयाल ने बताया कि उनकी पत्नी का मानसिक संतुलन काफी सालों बिगड़ गया और वह पागलपन की हरकतें करने लगी। अभी भी उसका इलाज सैफई से चल रहा है।

बुधबार को पहली बार उनके अंदर दूसरी बीमारी देखी गई। जिनमें वह तेज तेज सांस लेकर पूरे शरीर को फूंकने जैसी हरकते मिली थी। सराय महाजनान में हुई घटना पहली बार हुई है। घटना के बाद इलाज मिलते ही महिला की स्थित कुछ सामान्य है। महिला आशा देवी ने बताया कि उन्होंने किसी को नहीं मारा है, जो बच्चियां रास्ते मे मिली थी। वह उसे पागल कहकर भाग रही थी। ऐसे में ही बच्ची गिर गई और घायल हो गई। बताया कि फिर सब लोग आ गए वह डर के कारण सब भूल गई। मुझे कुछ याद नहीं। पति प्रभूदयाल का कहना है कि वह कोई कार्रवाई नहीं चाहते। एसपी सुनीति का कहना है उन्होंने जांच करा ली है। महिला को खंभे से बांध दिया गया था जिससे यह खराब दिमागी हालत कोई हरकत न कर दें।

chat bot
आपका साथी