क्वारंटाइन लोगों को मिलें मूलभूत सुविधाएं : डीएम

जागरण संवाददाता औरैया कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम में जिले में बनाए गए शेल्टर हो

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Jun 2020 10:54 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jun 2020 10:54 PM (IST)
क्वारंटाइन लोगों को मिलें मूलभूत सुविधाएं : डीएम
क्वारंटाइन लोगों को मिलें मूलभूत सुविधाएं : डीएम

जागरण संवाददाता, औरैया : कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम में जिले में बनाए गए शेल्टर होम पर प्रशासन लगातार कड़ी नजर रखे हुए है। मंगलवार को डीएम ने बिधूना में बने शेल्टर होम खुशी गेस्ट हाउस का निरीक्षण किया। यहां पर ठहरे मुसाफिरों का हाल चाल जाना व सुविधाओं के बारे में जायजा लिया।

एसडीएम राशिद अली खान ने बताया कि 35 लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन किया गया है। इनमें से 30 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। पांच की रिपोर्ट आना मिलनी शेष है। इस पर डीएम ने निर्देश दिए कि सभी की रिपोर्ट मिलने के बाद निगेटिव लोगों को होम क्वारंटाइन किया जाए। घर पर निगरानी रखी जाए। नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर उन्हें फिर इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन कर कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने साफ सफाई व ठहरे लोगों को मात्रा के अनुसार भोजन पानी आदि उपलब्ध कराया जाए। मूलभूत सुविधाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके उपरांत दिबियापुर सीएचसी में बने कोविड-19 एल वन हास्पिटल पहुंचकर पॉजिटिव मरीजों के इलाज की जानकारी ली। सीएचसी प्रभारी डॉ. जितेंद्र यादव ने बताया कि 26 पॉजिटिव मरीजों का सामान्य इलाज चल रहा है। मंगलवार को छह लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। इस पर डीएम अभिषेक सिंह ने अस्पताल मे साफ सफाई की उचित व्यवस्था रखने एवं मरीजों की देखभाल रखने के लिए स्वास्थ्य टीम को निर्देश जारी किए। मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसका विशेष ख्याल रखा जाए।

chat bot
आपका साथी