अतिक्रमण व गंदगी पर जुर्माना और एफआइआर की तैयारी

संवाद सहयोगी अजीतमल: नगर क्षेत्र में आये दिन लगने वाले जाम से निजात देने के लिए प्रशासन ने सड़को

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Jul 2018 05:25 PM (IST) Updated:Sat, 14 Jul 2018 05:25 PM (IST)
अतिक्रमण व गंदगी पर जुर्माना और एफआइआर की तैयारी
अतिक्रमण व गंदगी पर जुर्माना और एफआइआर की तैयारी

संवाद सहयोगी अजीतमल: नगर क्षेत्र में आये दिन लगने वाले जाम से निजात देने के लिए प्रशासन ने सड़कों पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। नगर पंचायत प्रशासन अब दूकानदारों व अतिक्रमणकारियों पर सख्त कार्यवाही के मन बना रहा है। फुटपाथों पर कब्जा हो या फिर दूकानों सामने गन्दगी और कूड़ा फेंकने का मामला हो। नगर पंचायत ने इन सब पर लगाम कसने के लिये चिन्हित कर लोगों को नोटिस थमाना शुरू किया है। निश्चित समयावधि के बाद उन पर जुर्माना और उसके बाद एफआइआर दर्ज कराने की योजना नगर पंचायत बना चुकी है। नगर पंचायत बाबरपुर अजीतमल के मुगल रोड से लेकर मुख्य तिराहों, फफूंद रोड, ब्लाक रोड आदि पर दूकानदारों ने अपनी दूकानो के काउंटर फुटपाथों तक रख लिये है। साथ ही कई जगह फुटपाथों पर रेढि़यों व फुटपाथ के दूकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा है। वहीं मुख्य तिराहों पर डग्गामारों ने राहगीरों का निकलना दूभर कर रखा है। तहसील प्रशासन के साथ नगर पंचायत प्रशासन ने पुलिस बल की सहायता से अतिक्रमण पर काबू करने का असफल प्रयास किया। लेकिन स्थित जस की तस बनी रही। वहीं इस अतिक्रमण हटाओ अभियान मे नगर पंचायत प्रशासन पर भेदभाव का आरोप भी लग गया।

इस मामले में नगर पंचायत की चेयरमेन रानी पोरवाल ने बताया कि मुख्य तिराहों के आस पास व फुटपाथों पर अतिक्रमण कर लगाये गई दूकानों के लिये सब्जी मण्डी के पास पड़ी जगह पर दुकान लगाने की योजना बनाई गई है। वहीं सवारी वाहनों के लिये भी इस्लाम नगर मुगल रोड पर और रोडवेज बस स्टैण्ड के पास अपना स्टैण्ड बनाकर सवारियां भरने के लिये योजना बनाई गई है। साथ ही दूकानों के सामने गन्दगी और कुड़ा फैलाने वाले करीब आधा सैकड़ा लोगों को चिन्हित कर उन्हें नोटिस जारी किये गये और अभी ऐसे लोग चिन्हित किये जा रहे है। गन्दगी फैलाने वाले लोगों पर नोटिस के बाद जुर्माना बसूल किया जायेगा। फिर भी न मानने पर उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया जायेगा।

chat bot
आपका साथी