आत्मदाह की चेतावनी बाद पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट

जासं औरैया सदर कोतवाली क्षेत्र में शहर के मोहल्ला सत्तेश्वर निवासी महिला ने एक व्यक्ति द्वारा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 11:14 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 11:14 PM (IST)
आत्मदाह की चेतावनी बाद पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट
आत्मदाह की चेतावनी बाद पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट

जासं, औरैया: सदर कोतवाली क्षेत्र में शहर के मोहल्ला सत्तेश्वर निवासी महिला ने एक व्यक्ति द्वारा रुपये वापस न किए जाने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट दर्ज न होने पर पीड़िता ने कोतवाली परिसर में केरोसिन (मिट्टी का तेल) शरीर पर उड़ेल आत्मदाह किये जाने की चेतावनी दी थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पीड़ित नीलम पुत्री रामदत्त शर्मा ने कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसने कस्बा खानपुर निवासी शीलू अग्निहोत्री से एक प्लाट का सौदा किया था। इसके एवज में उसने एक लाख 87 हजार रुपये का भुगतान किया था। लेकिन, रुपये देने के बाद भी आरोपित ने उसे प्लाट का बैनामा नहीं किया। इस पर उसने कई बार जब आरोपित पर प्लाट का बैनामा न करने पर रुपये वापस करने का दबाव बनाया, तो उसने 94 हजार रुपये वापस कर दिए। शेष रुपये वापस करने में आनाकानी कर रहा है। पीड़िता ने कहा कि कई बार शिकायत किए जाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई। जिस पर मजबूरी में उसने पुलिस विभाग समेत मुख्यमंत्री को ट्वीट करके न्याय न मिलने पर 22 अक्टूबर को सदर कोतवाली में मिट्टी का तेल उड़ेल आत्महत्या करने की चेतावनी दी थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सीओ सिटी सुरेंद्रनाथ यादव ने बताया कि मामले की जब जांच कराई गई तो यह बात साफ निकलकर आई कि पीड़िता ने प्लाट के एवज में आरोपित को रुपये दिए थे। जिसमें कुछ रुपये आरोपित ने वापस भी किए थे। जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी