जिपं अध्यक्ष के भाई को पकड़ने पहुंची पुलिस, कार को कब्जे में लिया

संवादसूत्र दिबियापुर थाना क्षेत्र के बैसुंधरा बंबा के पास गेल से जुड़ी कंपनी के अफसर व कर्म

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 Oct 2021 11:13 PM (IST) Updated:Sat, 30 Oct 2021 11:13 PM (IST)
जिपं अध्यक्ष के भाई को पकड़ने पहुंची पुलिस, कार को कब्जे में लिया
जिपं अध्यक्ष के भाई को पकड़ने पहुंची पुलिस, कार को कब्जे में लिया

संवादसूत्र, दिबियापुर : थाना क्षेत्र के बैसुंधरा बंबा के पास गेल से जुड़ी कंपनी के अफसर व कर्मचारियों को अगवा किये जाने के मामले में पुलिस ने शनिवार को जिला पंचायत(जिपं) अध्यक्ष के भाई की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी। आरोपित के न मिलने पर पुलिस उसकी कार को कब्जे में लिया है। पुलिस जल्द ही सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लेने का दावा कर रही है। एसपी का कहना है कि जिले को अपराध मुक्त करने को हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

23 अक्टूबर को बैसुंधरा बंबा के पास बाइक सवार बदमाशों ने गेल से जुड़ी कंपनी के इंजीनियर समेत छह लोगों को अगवा कर बिधूना ले गये थे। जहां पर उसने कुछ लोगों को नौकरी दिलाने व रंगदारी की मांग की गई थी। करीब दो घंटे बाद उन्हें छोड़ दिया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी अभिषेक वर्मा ने पांच टीमें गठित की हैं। पुलिस अभी तक पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। विवेचना के दौरान भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे के भाई का भी नाम प्रकाश में आया है। जिसके बाद आइजी ने समीक्षा करते हुए फरार आरोपितों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। शनिवार को थाना निरीक्षक विकास राय भारी पुलिस फोर्स के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे के भाई पिटू दोहरे के घर पर दबिश दी। यहां पर आरोपित पिटू दोहरे तो नहीं मिला। जिस पर पुलिस ने आरोपित की कार को कब्जे में लिया है। थाना निरीक्षक विकास राय ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी