धारा 370 हटने के बाद पुलिस प्रशासन रहा अलर्ट

जासं औरैया जम्मू-कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद देशभर में अलर्ट जारी कर दिया

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Aug 2019 11:43 PM (IST) Updated:Tue, 06 Aug 2019 06:20 AM (IST)
धारा 370 हटने के बाद पुलिस प्रशासन रहा अलर्ट
धारा 370 हटने के बाद पुलिस प्रशासन रहा अलर्ट

जासं, औरैया : जम्मू-कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद देशभर में अलर्ट जारी कर दिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस फोर्स तैनात रहा।

राज्यसभा में धारा 370 हटाए जाने के बाद देशभर में पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। प्रस्ताव पास होने के बाद से ही एसपी सुनीति ने सभी थानेदारों को निर्देश दिए कि वह अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण करें और किसी प्रकार की अनहोनी घटना न होने दें। इसके अलावा सभी थाना क्षेत्रों में चार-चार पुलिसकर्मी सादा वर्दी में रहे, जो पल-पल की खबर उच्चाधिकारियों को दे रहे थे। दोपहर बाद से ग्रामीण क्षेत्र भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा। इसके अलावा प्रमुख मार्गो पर चेकिग की गई। गाड़ियों की चेकिग किए जाने के बाद ही उन्हें जाने दिया गया। एएसपी कमलेश दीक्षित ने बताया कि अलर्ट जारी होने के बाद सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं। किसी प्रकार की परेशानी होने पर व्यक्ति उन्हें जानकारी दे सकता है।

chat bot
आपका साथी