पुलिस पर लगा अभद्रता व मारपीट का आरोप

जागरण संवाददाताऔरैया। थाना एरवाकटरा क्षेत्र के गांव सुरैंधा निवासी एक महिला ने जिला मुख्या

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Apr 2019 10:32 PM (IST) Updated:Tue, 02 Apr 2019 06:24 AM (IST)
पुलिस पर लगा अभद्रता व मारपीट का आरोप
पुलिस पर लगा अभद्रता व मारपीट का आरोप

जागरण संवाददाता,औरैया। थाना एरवाकटरा क्षेत्र के गांव सुरैंधा निवासी एक महिला ने जिला मुख्यालय पहुंचकर एसपी को प्रार्थनापत्र देकर एरवाकटरा पुलिस पर घर में जबरन घुसकर अभद्रता व मारपीट करने का आरोप लगाया है। बताया कि उसका परिवार पुलिस से भयभीत है। एसपी ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

गांव सुरैंधा निवासी उर्मिला देवी पत्नी कोमल सिंह ने एसपी के दिए प्रार्थनापत्र में बताया कि उसके प्लाट पर कुछ लोग जबरन कब्जा किए है और नल भी उखाड़ कर फेंक दिया है, जबकि उसकी वसीयत रजिस्टर्ड है। एरवाकटरा पुलिस उन लोगों से मिली है। उसके शिकायत करने पर एरवाकटरा थानाध्यक्ष मय फोर्स के 27 मार्च की रात उसके घर आए और उसके साथ गाली गलौज की। इस बीच उसका बेटा आ गया तो उसके साथ मारपीट की। कहा कि शिकायत करना बंद करो वरना किसी मुकदमें में फंसा कर जेल भेज देंगे। पीड़ित महिला ने बताया कि पुलिस के भय से उसका घर भयभीत है। पीड़िता ने कार्रवाई की मांग की है। उधर एरवाकटरा थानाध्यक्ष अवधेश कुमार का कहना है कि यूपी 100 पर शिकायत पर वह गए थे। चचेरे भाइयों में जगह को लेकर विवाद है। वह गए थे कि दोनों पक्षों का शांतिभंग में चालान करें मगर वहां कोई नही मिला था। उनके ऊपर आरोप निराधार है।

chat bot
आपका साथी