शेष बचे सिर्फ पांच दिन, आठ फीसद ही हुए रजिस्ट्रेशन

जागरण संवाददाता औरैया शासन ने विद्युत बकाएदारों को बकाया जमा करने के लिए नवंबर माह म

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Dec 2019 10:42 PM (IST) Updated:Fri, 27 Dec 2019 06:03 AM (IST)
शेष बचे सिर्फ पांच दिन, आठ फीसद ही हुए रजिस्ट्रेशन
शेष बचे सिर्फ पांच दिन, आठ फीसद ही हुए रजिस्ट्रेशन

जागरण संवाददाता, औरैया : शासन ने विद्युत बकाएदारों को बकाया जमा करने के लिए नवंबर माह में आसान किश्त योजना शुरू की थी। इसमें रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर निर्धारित की गई है। पंजीयन के लिए अब उपभोक्ताओं के लिए सिर्फ पांच दिन का समय बाकी है, लेकिन अभी तक जिले में ऑनलाइन फीडिग सिर्फ आठ फीसद तक ही पहुंच सकी है।

अधिकारियों का दावा है कि प्रतिदिन शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में गाड़ियों से, कैंप लगाकर योजनाओं की जानकारी बकाएदारों तक पहुंचाई जा रही है। गत दिवस डिवीजन में छह शिविर लगाए गए थे। आगे 31 दिसंबर तक कैंप लगाकर गांव-गांव तक रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही प्रत्येक उपकेंद्र पर नोडल अधिकारी तैनात रहकर इस कार्य को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन अभी तक जिले में करीब 82.20 करोड़ के बकाया राजस्व में सिर्फ 3.98 करोड़ ही जमा कराया जा सका है। अधीक्षण अभियंता एसके श्रीवास्तव ने बताया कि 31 दिसंबर तक शिविर व पत्रक के माध्यम से बकाएदारों को ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। आसान किश्त योजना के तहत शहरी उपभोक्ताओं को एक वर्ष के अंदर 12 किश्तों में, ग्रामीण क्षेत्रों के लिए दो साल में 24 किश्तों में बकाया जमा करने की सुविधा उपलब्ध है। इसके तहत रजिस्ट्रेशन के बाद लगातार दो किश्तें मासिक बिल के साथ जमा करना अनिवार्य है। ब्याज में छूट का लाभ लेने के लिए उन्होंने उपभोक्ताओं से 31 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की है। जिले में बकाया व रजिस्ट्रेशन की स्थिति

डिवीजन बकाएदार बकाया राजस्व (करोड़ में)

औरैया 17118 30.44

दिबियापुर 26296 51.76

25 दिसंबर को हुए पंजीयन

डिवीजन आनलाइन रजिस्ट्रेशन जमा राजस्व (करोड़ में)

औरैया 17118 01.03

दिबियापुर 26296 2.94

chat bot
आपका साथी