एलाइजा जांच रिपोर्ट में एक मरीज संक्रमित, एक की डेंगू संक्रमण से मौत

जागरण संवाददाता औरैया जनपद में बढ़ते बुखार संक्रमण पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें अलर्ट मोड

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Nov 2021 06:09 PM (IST) Updated:Tue, 09 Nov 2021 06:09 PM (IST)
एलाइजा जांच रिपोर्ट में एक मरीज संक्रमित, एक की डेंगू संक्रमण से मौत
एलाइजा जांच रिपोर्ट में एक मरीज संक्रमित, एक की डेंगू संक्रमण से मौत

जागरण संवाददाता, औरैया : जनपद में बढ़ते बुखार संक्रमण पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें अलर्ट मोड में हैं। मंगलवार को एलाइजा जांच रिपोर्ट में एक मरीज डेंगू से संक्रमित पाया गया। एक मरीज की उपचार के दौरान आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में मौत हो गई। प्रभावित क्षेत्रों व अन्य गांवों में टीमों ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर जांच सैंपल लिए। जिला मलेरिया टीम ने घर-घर जाकर सर्वे कर एंटी लार्वा दवाओं का छिड़काव कर फागिग कराई।

एलाइजा जांच में अयाना क्षेत्र के गांव दासपुर में एक मरीज डेंगू से संक्रमित पाया गया। शहर के मोहल्ला भीखमपुर निवासी पांच वर्षीय बच्चे की मंगलवार को दौरान इलाज सैफई अस्पताल में मौत हो गई। उसका उपचार पांच नवंबर से चल रहा था। छह नवंबर को जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी। मौत की सूचना मिलते ही चिकित्सीय टीम ने मोहल्ला भीखमपुर के अन्य मरीजों की जांच कर सैंपल लिए तथा सोर्स रिडक्शन, लार्वीसाइडल स्प्रे व फागिग कार्य कराया। जिले में इस समय डेंगू के सक्रिय मरीजों की संख्या 25 व डेंगू से मरने वालों की संख्या दो हो गई है। मंगलवार को प्रभावित क्षेत्र गांव बरम्हूपुर, दासपुर में स्वास्थ्य टीमों ने 90 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। कार्ड के जरिए 24 मलेरिया, तीन डेंगू, आठ टाइफाइड जांच की गई। सभी की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई। कोविड जांच में लिए गए 22 एंटीजन सैंपल निगेटिव मिले। 70 आरटीपीसीआर सैंपल की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है। एलाइजा जांच के लिए 40 सैंपल मेडिकल कालेज कानपुर भेजे गए हैं। जिला मलेरिया टीम ने शहर के मोहल्ला भीखमपुर, बरम्हूपुर, दासपुर में घर-घर जाकर सर्वे कर एंटी लार्वा दवाओं का छिड़काव कराया। मुख्य चिकित्साधिकारी डा.अर्चना श्रीवास्तव का कहना है कि प्रभावित क्षेत्रों में संक्रमण की रोकथाम के सभी उपाय किए जा रहे हैं। साफ सफाई कराकर, दवाओं के छिड़काव किया जा रहा है। मरीजों के लक्षण के आधार पर सैंपल लिए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी