ओमनी कार सवारों पर ब्रीफकेस से एक लाख रुपये गायब करने का आरोप

संवाद सहयोगी अजीतमल औरैया से बाबरपुर के लिए ओमनी कार में लिफ्ट लेकर बैठे एक युवक ने

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 11:25 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 05:01 AM (IST)
ओमनी कार सवारों पर ब्रीफकेस से एक लाख रुपये गायब करने का आरोप
ओमनी कार सवारों पर ब्रीफकेस से एक लाख रुपये गायब करने का आरोप

संवाद सहयोगी, अजीतमल : औरैया से बाबरपुर के लिए ओमनी कार में लिफ्ट लेकर बैठे एक युवक ने ओमनी सवार लोगों पर ब्रीफकेस में रखे एक लाख रुपये पार किए जाने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने कोतवाली में मामले का शिकायती पत्र दिया है। हालांकि पुलिस इस घटना को संदिग्ध मान रही है।

थाना अयाना क्षेत्र के ग्राम सेंगनपुर निवासी किशोर पुत्र छोटेलाल मुम्बई में रहकर किराने का कार्य करता है। तबियत खराब होने के चलते वह मुम्बई से अपने घर आ रहा था। शनिवार की सुबह वह छह बजे औरैया किसी वाहन से उतरा और वहां से वह पहले बाबरपुर के मोहल्ला पटेल नगर में अपनी बहन के यहां आने के लिए एक ओमनी कार में बैठ गया। आरोप है कि ओमनी कार सवार अज्ञात लोगों ने उसके ब्रीफकेस को कार की में पीछे की ओर रख दिया और अजीतमल गढि़या ओवरब्रिज पर उतार दिया। जब उसने अपनी बहन के घर पहुंचकर ब्रीफकेस खोलकर देखा तो उसमें रखे उसके एक लाख रुपये, सोने की जंजीर, अंगूठी गायब मिली। कोतवाली निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि तहरीर मिली है। वह औरैया कोतवाली क्षेत्र के जालौन चैराहे से कार में बैठा था। इसलिए मामला उसी थाना क्षेत्र का है। फिर भी मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी