वेब बेस्ड क्राइम मै¨पग से रोकेंगे अपराध

अर्पित अवस्थी, औरैया : हाईटेक हो रही यूपी पुलिस अब एक कदम और बढ़ाने जा रही है। औरैया

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Dec 2018 07:49 PM (IST) Updated:Sat, 01 Dec 2018 07:49 PM (IST)
वेब बेस्ड क्राइम मै¨पग से रोकेंगे अपराध
वेब बेस्ड क्राइम मै¨पग से रोकेंगे अपराध

अर्पित अवस्थी, औरैया : हाईटेक हो रही यूपी पुलिस अब एक कदम और बढ़ाने जा रही है। औरैया में जल्द ही वेब बेस्ड क्राइम मैपिंग कर अपराध रोके जाएंगे। इसमें पिछले साल में हुए अपराध, तरीके, स्थान व थाने से दूरी पर फोकस होगा। इसी हिसाब से पीआरवी डायल 100 की ड्यूटी लगाई जाएगी और स्पेशल टीमें तैयार की जाएंगी ताकि अपराधियों पर पूरी तरह नकेल कसी जा सके।

उत्तर प्रदेश पुलिस इसके लिए एक सॉफ्टवेयर तैयार कर रही है। जल्द ही पुलिस अफसरों के साथ जवानों को प्रशिक्षित कर डाटा अपलोड करने का काम शुरू कर दिया जाएगा। तब तक पुलिस प्रशासन को थाना वार दस-दस बड़े अपराधियों की सूची तैयार करने के निर्देश मिले हैं। तमाम थानों ने ये काम पूरा भी कर वेबसाइट पर अपलोड करना भी शुरू कर दिया है। ऐसे काम करेगा सिस्टम

वेब बेस्ट क्राइम सिस्टम पूरी तरह से हाईटेक होगा। इसमें पिछले तीन साल का क्राइम रिलेटेड डाटा एक सॉफ्टवेयर में अपलोड किया जाएगा। इसमें अपराध किस तरह का था, किस वक्त हुआ, थाने से दूरी, अपराधियों के भागने का रास्ता, पीड़ित का स्टेटस और घटना का पर्दाफाश हुआ या नहीं यह शामिल होगा। हर अपराध के बारे में छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी जानकारी अपलोड की जाएगी। खासियत ये होगी कि एक क्लिक पर ही किसी भी क्षेत्र में हो रहे अपराध का डाटा पुलिस के सामने होगा। इसी आधार पर पीआरवी डायल 100 को तैनात करने के स्थान तय किए जाएंगे, ताकि किसी भी अपराध की स्थिति में पुलिस टीम जल्द से जल्द पहुंचकर अपराधियों की धरपकड़ कर सके। यह होगा फायदा

- थानों की सीमा विवाद के मसले खत्म होंगे। पुराने रिकॉर्ड से पता चल जाएगा कि पहले के मामलों में किस थाने में रिपोर्ट दर्ज की।

- प्रदेश भर में अपराध के ट्रेंड का आसानी से पता चलेगा। किस एरिया में किस तरह के अपराध ज्यादा हो रहे हैं।

- जोन लेबल पर एडीजी, आइजी, एसपी आदि अपने स्मार्टफोन के जरिए क्राइम समीक्षा कर सकेंगे।

- अपराध के हिसाब से ही डायल 100 की गाड़ियों को तैनात किया जा सकेगा। स्पेशल टीम भी तैनात की जाएगी ताकि अपराध होने से पहले ही रोका जा सके। वेब बेस्ड क्राइम मै¨पग सिस्टम के माध्यम से एक ही स्थान पर होने वाली वारदात, मॉनीट¨रग, घटनाओं की रोकथाम के प्रबंध आसानी से किए जा सकेंगे। आने वाले समय में मॉडर्न पुलि¨सग के लिए क्राइम मै¨पग सिस्टम बेहद कारगर होगा। - प्रो. त्रिवेणी ¨सह, एसपी

chat bot
आपका साथी