सांसद ने चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्या

संवादसूत्र फफूंद विकास खंड भाग्यनगर की ग्राम पंचायत गदनपुर में सांसद डॉ. रामशंकर कठेरि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Oct 2020 10:59 PM (IST) Updated:Sat, 10 Oct 2020 10:59 PM (IST)
सांसद ने चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्या
सांसद ने चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्या

संवादसूत्र, फफूंद: विकास खंड भाग्यनगर की ग्राम पंचायत गदनपुर में सांसद डॉ. रामशंकर कठेरिया ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। सांसद ने ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कहा केंद्र व राज्य सरकार सभी वर्गो के लिए काम कर रही है। किसान गुमराह न हो नया बिला उनके ही पक्ष में है।

शनिवार को सांसद डॉ. राम शंकर कठेरिया ने चौपाल कार्यक्रम में कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को प्रदेश में लागू किया है। स्वस्थ हो घर परिवार, रोशन हुआ प्रदेश, प्रधानमंत्री आवास योजना, पशुपालन, मत्स्य पालन, गड्ढा मुक्त सड़क, मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना, सौभाग्य योजना के तहत हर गांव में बिजली समेत अन्य योजनाओं को गतिमान किया है। भाजपा सरकार जनता के सुख-दुख में बराबर का साथी है। नए कृषि विधेयकों को किसान हितैषी बताते हुए भरोसा दिया कि इनसे किसानों का नुकसान नहीं, फायदा होगा। उन्हें जहां ज्यादा कीमत मिलेगी, वहीं अपनी फसल- बेंच सकेंगे। देश का कृषि क्षेत्र, हमारे किसान, हमारे गांव, आत्मनिर्भर भारत का आधार हैं। ये मजबूत होंगे तो आत्मनिर्भर भारत की नींव मजबूत होगी। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीराम मिश्रा, बीडीओ शांति यादव,एडीओ पंचायत सुरेश चंद्र पांडेय,प्रधान मनोज राजपूत, बालादीन राजपूत,विशंभर तिवारी, प्रेम कुमार गुप्ता,सचिव शिव कुमार, मानवेंद्र पोरवाल मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी