उचित दर विक्रेताओं ने मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, औरैया : जिले के उचित दर विक्रेता पांच सितंबर से अपनी मांगों को लेकर हड़

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Sep 2018 07:06 PM (IST) Updated:Tue, 11 Sep 2018 07:06 PM (IST)
उचित दर विक्रेताओं ने मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
उचित दर विक्रेताओं ने मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, औरैया : जिले के उचित दर विक्रेता पांच सितंबर से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे हुए हैं। मंगलवार को उन्होंने जिला पूर्ति निरीक्षक के माध्यम से डीएम को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं की जाती हैं तब तक वह लगातार आंदोलनरत रहेंगे।

जिला पूर्ति निरीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए कोटा डीलरों ने अपनी मांगें रखते हुए बताया कि उनको प्राप्त होने वाले खाद्यान्न कमीशन को दो सौ रुपये प्रति ¨क्वटल किया जाए। डोर स्टेप डिलेवरी का अनुपालन तत्काल प्रभाव से किया जाए। उन्होंने कहा कि राशन विक्रेताओं पर लगाए गए तथ्यहीन आरोप व एफआईआर आदि मुकदमों को खत्म कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। मानदेय की मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए भरण-पोषण की उचित व्यवस्था की जाए। इसके अलावा खाद्यान्न गोदाम से प्राप्त होने वाली वस्तुएं भौतिक आधार पर तौलकर दी जाएं। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होगी तब तक वह आंदोलनरत रहेंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में राजकुमारी, बलवीन ¨सह यादव, सत्यनारायन, कमलकांत, ममता, शिव कुमार गुप्त के अलावा आधा सैकड़ा कोटा डीलर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी