पक्की सड़क को तरस रहे मानीकोठी के ग्रामीण

संवाद सूत्र, रुरुगंज : गांव के अंदर की कच्ची गलियां इस समय ग्रामीणों को इस समय नारकीय जीवन का

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Aug 2018 07:11 PM (IST) Updated:Sat, 25 Aug 2018 07:11 PM (IST)
पक्की सड़क को तरस रहे मानीकोठी के ग्रामीण
पक्की सड़क को तरस रहे मानीकोठी के ग्रामीण

संवाद सूत्र, रुरुगंज : गांव के अंदर की कच्ची गलियां इस समय ग्रामीणों को इस समय नारकीय जीवन का एहसास करा रही हैं। आजादी के 72 वर्ष बीत जाने के बाद भी गाव के नागरिक कच्ची सड़क के साथ जीवन यापन कर रहे हैं। कई बार अधिकारियों से शिकायत के बाद भी कुछ नहीं हो सका। इस समय तो उनमें 2 फुट तक पानी भरा हुआ है। ग्रामीणों व बच्चों को इसी से होकर अपनी दिनचर्या पूरी करने को मजबूर होना पड़ता है। पानी भर जाने से मच्छर पनप रहे हैं जिससे बीमारियों का खतरा बना हुआ है। ये गांव है ऐरवा कटरा ब्लॉक का मानी कोठी । मानी कोठी गांव में जाने के लिये पक्की सड़क बनी हुई है । लेकिन गांव के अंदर की गालियां आज भी कच्ची हैं जिस कारण बरसात में उनमें पानी भर जाता है। कच्ची होने के कारण मिट्टी और पानी इकट्ठा होने से उसमें से निकलना भी मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत जिले के वरिष्ठ अधिकारियो से भी की है। लेकिन आज तक किसी ने गांव में सड़क बनवाने के बारे में नहीं सोचा है । ग्रामीणों ने बताया की उन्होंने ग्राम प्रधान व पंचायत अधिकारी मुशीर अहमद से भी कई बार सड़क को सही कराने को बोला, लेकिन कोई इन लोगों की आवाज सुनने को तैयार नहीं है। सफाई कर्मी भी नालियां साफ करने नहीं आते। जिससे नालियां चोक हो गईं हैं। ऐरवा कटरा ब्लॉक का यह गांव अभी भी विकास को तरस रहा है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से इस सड़क को बनवाए जाने की मांग की है। जिससे ग्रामीणों को बीमारियों से बचाया जा सके। इस सम्बन्ध में जब ग्राम पंचायत अधिकारी मुशीर अहमद से जानकारी करनी चाही तो उन्होंने जानकारी देने के बजाय अपना फोन बन्द कर लिया।

chat bot
आपका साथी