स्कूलों की प्रार्थना सभाओं में गूंजेंगे धार्मिक स्थलों से उतारे गए लाउडस्पीकर

उच्च न्यायालय के आदेश पर अप्रैल माह में पुलिस प्रशासन की ओर से धार्मिक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 May 2022 07:11 PM (IST) Updated:Wed, 25 May 2022 07:11 PM (IST)
स्कूलों की प्रार्थना सभाओं में गूंजेंगे धार्मिक स्थलों से उतारे गए लाउडस्पीकर
स्कूलों की प्रार्थना सभाओं में गूंजेंगे धार्मिक स्थलों से उतारे गए लाउडस्पीकर

स्कूलों की प्रार्थना सभाओं में गूंजेंगे धार्मिक स्थलों से उतारे गए लाउडस्पीकर

जागरण संवाददाता, औरैया: उच्च न्यायालय के आदेश पर अप्रैल माह में पुलिस प्रशासन की ओर से धार्मिक स्थलों से तीव्र ध्वनि वाले लाउडस्पीकर को हटाने का कार्य किया गया था। इसमें प्रतिष्ठान भी शामिल रहे थे। बुधवार को सार्वजनिक उदघोषण प्रणाली को अपनाए जाने के लिए 20 से ज्यादा विद्यालयों को लाउडस्पीकर मुहैया कराए गए। प्रार्थना सभाओं में इन्हें लगाया जाएगा।

करीब एक सप्ताह पहले जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में ककोर मुख्यालय के कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा जागरूकता के तहत मातहतों के साथ बैठक हुई थी। इसमें जिलेभर की यातायात व्यवस्था को लेकर चर्चा हुई थी। इसके अलावा सार्वजनिक उदघोषण प्रणाली को अपनाए जाने, स्कूलों के बाहर जेब्रा क्रासिंग बनाने पर विचार विमर्श किया गया था। जिसे प्रभावी बनाए जाने का कार्य बुधवार से शुरू कराया गया है। जनता इंटर कालेज सहित परिषदीय व माध्यमिक के अन्य स्कूलों में धार्मिक स्थलों पर प्रतिष्ठानों से उतारे गए लाउडस्पीकर प्रधानाध्यापकों को दिए गए। इनका प्रयोग प्रार्थना सभा व विशेष आयोजन के मौके पर किया जाएगा। ध्वनि की तीव्रता मानक के अनुसार रहेगी, इसके लिए प्रबंध तंत्र को निर्देश जारी किए गए हैं।

chat bot
आपका साथी