लाउडस्पीकर हटाने को कुल 369 नोटिस जारी

जागरण संवाददाता, औरैया : न्यायालय व शासन के आदेश के बाद धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरो

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Jan 2018 03:00 AM (IST) Updated:Wed, 17 Jan 2018 03:00 AM (IST)
लाउडस्पीकर हटाने को 
कुल 369 नोटिस जारी
लाउडस्पीकर हटाने को कुल 369 नोटिस जारी

जागरण संवाददाता, औरैया : न्यायालय व शासन के आदेश के बाद धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों को हटवाने के लिए प्रशासन ने तेजी से कार्य शुरू कर दिया है। 15 जनवरी तक सभी धार्मिक स्थलों को लाउडस्पीकर हटवाने के लिए नोटिस जारी किए जाने थे। जनपद में अभी तक तीनों तहसीलों में कुल 369 धार्मिकस्थलों को लाउड स्पीकर हटाने के लिए नोटिस जारी किए जा चुके हैं। जल्द ही जनपद भर में एक साथ अभियान चलाकर लाउड स्पीकर हटवाए जाएंगे।

धार्मिक स्थलों पर लगे लाउड स्पीकरों पर न्यायालय के बाद प्रदेश सरकार ने सख्ती बरती। शासन से दिशा निर्देश जारी किए गए सभी लाउड स्पीकर हटावाए जाएं। इस पर जनपद में भी प्रशासन ने तेजी से कार्य शुरू कर दिया। जिलाधिकारी ने बैठक कर सभी एसडीएम, सीओ व पुलिस अधिकारियों से इस पर सख्ती से कार्य करने के निर्देश दिये थे। इसके बाद से सभी सीओ व एसडीएम ने अपनी तहसीलों में धार्मिकस्थलों की समितियों के लोगों को बुलाकर बैठक की। बैठक में शासन की मंशा को समझाते हुए लाउड स्पीकर हटवाने के लिए कहा गया। साफ बताया गया कि अगर कोई कार्यक्रम या त्योहार है तो उसके लिए एसडीएम से परमीशन लेकर ही लाउड स्पीकर बजाया जा सकता है। इसके साथ ही सभी तहसीलों द्वारा नोटिस भी जारी किए गए। औरैया तहसील में उपजिलाधिकारी राजेंद्र कुमार द्वारा औरैया, फफूंद व दिबियापुर क्षेत्र के 115 धार्मिक स्थलों की समितियों को नोटिस जारी किया गया। वहीं बिधूना तहसील क्षेत्र के सातों थानों के अंतर्गत धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों को हटवाने के लिए उपजिलाधिकारी प्रवेंद्र कुमार द्वारा 129 नोटिस जारी किए गए। नोटिस के द्वारा धार्मिक स्थलों के प्रबंधकों व संचालकों को बिना अनुमति के लाउड स्पीकर का प्रयोग करने के लिए आदेशित किया गया है। एसडीएम ने बताया कि पुलिस आख्या प्राप्त होने के बाद ही लाउड स्पीकर लगाने की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के आवेदन लंबित पड़े है। उनका एक दो दिनों में निस्तारण कर दिया जाएगा। वहीं अजीतमल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कुल 25 धार्मिक स्थलों की समितियों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं। एसडीएम विजय प्रताप ¨सह ने बताया कि अब जल्द ही क्षेत्र में निकल कर अभियान चलाया जाएगा। बिना अनुमति चल रहे लाउडस्पीकरों को हटवाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी