पट्टाधारकों ने दबंगों पर लगाया झगड़ा करने का आरोप

संवाद सहयोगी बिधूना ग्राम विमटामऊ के पट्टाधारक दो सगे भाई निर्माण करा रहे थे। कुछ लोगा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 09:17 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 06:04 AM (IST)
पट्टाधारकों ने दबंगों पर लगाया झगड़ा करने का आरोप
पट्टाधारकों ने दबंगों पर लगाया झगड़ा करने का आरोप

संवाद सहयोगी, बिधूना : ग्राम विमटामऊ के पट्टाधारक दो सगे भाई निर्माण करा रहे थे। कुछ लोगों के विरोध करने व शिकायत करने पर एसडीएम ने कार्य रुकवा दिया। इसके बावजूद भी उक्त लोगों पर झगड़ा फसाद करने व तरह-तरह की धमकियां देने का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत पीड़ितों ने जिलाधिकारी से की।

विकास खंड क्षेत्र के गांव विमटामऊ निवासी धीरज व वालस्टर पुत्रगण राम बहादुर ने डीएम को दिए प्रार्थनापत्र में कहा कि उन्हें वर्ष 2014 में भूमि संख्या 104 में ग्राम पंचायत ने कृषि योग्य भूमि का पट्टा आवंटित किया था। जिस पर वह लगातार काबिज हैं। इसी भूमि पर गांव के उमर मुहम्मद व महबूब पुत्रगण को आवासीय पट्टा दिए गए थे। इस संबंध में उक्त दोनों आवासीय पट्टाधारकों ने डीएम के यहां 198ए का मुकदमा कर दिया। लेकिन इसकी जानकारी पीड़ितों को न होने पर उन्होंने निर्माण शुरू कराया। जिस पर गांव के कुछ अन्य लोग झगड़ा फसाद पर अमादा हो गए व पीड़ितों को तरह-तरह की धमकियां देने लगे। इसका संज्ञान लेकर एसडीएम राशिद अली खान ने क्षेत्रीय लेखपाल के जरिए कार्य रुकवा दिया। एसडीएम ने कहा कि भूमि को लेकर झगड़ा फसाद पर अमादा होने की जांच कोतवाली पुलिस

chat bot
आपका साथी