दो पक्षों में चले लाठी-डंडा, महिला समेत चार घायल

जागरण संवाददाता औरैया सदर कोतवाली के बदनपुर मोहल्ले में सरकारी हैंडपंप पर पानी भर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 10:28 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 10:28 PM (IST)
दो पक्षों में चले लाठी-डंडा, महिला समेत चार घायल
दो पक्षों में चले लाठी-डंडा, महिला समेत चार घायल

जागरण संवाददाता, औरैया : सदर कोतवाली के बदनपुर मोहल्ले में सरकारी हैंडपंप पर पानी भरने के विवाद में दो पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते लाठी-डंडे चलने लगे। मारपीट में महिला समेत चार लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने घायलों को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेजा है।

बदनपुर निवासी अभिलाष सिंह घर के पास लगे हैंडपंप में पानी भरने के लिए गए थे। उसी दौरान पड़ोस के रामबाबू आ गए और पहले पानी भरने को लेकर विवाद शुरू हो गया। पहले गाली-गलौज हुई, इसके बाद दोनों पक्षो से लोग आ गए और लाठी-डंडे चलने लगे। मारपीट में सावित्री देवी, लखन सिंह भी घायल हो गए। मामला बढ़ते देख आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया। दोनों पक्षों ने कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने घायलों को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेजा है।

chat bot
आपका साथी