जागरण प्रभाव : जैम पोर्टल से खरीददारी न होने पर जांच शुरू

संवाद सहयोगी, अजीतमल : शासन की ओर से सरकारी विभागों में खरीदे जाने वाले सामान जैम पोर्टल पर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Oct 2018 04:45 PM (IST) Updated:Sun, 28 Oct 2018 04:45 PM (IST)
जागरण प्रभाव : जैम पोर्टल से खरीददारी न होने पर जांच शुरू
जागरण प्रभाव : जैम पोर्टल से खरीददारी न होने पर जांच शुरू

संवाद सहयोगी, अजीतमल : शासन की ओर से सरकारी विभागों में खरीदे जाने वाले सामान जैम पोर्टल पर खरीदे जाने के निर्देश दिए गए हैं। लेकिन नगर पंचायत बाबरपुर अजीतमल में की गई करोड़ों रुपये की खरीददारी में जैम पोर्टल को दरकिनार कर किया गया है। पंचायत प्रशासन की ओर से सीधे कोटेशन द्वारा मनमाने तरीके से खरीद की गई। खरीददारी और उसमें झलक रहे करोड़ों के घोटाले को लेकर जागरण ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया। प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लेते जांच करानी शुरू कर दी है। अब नगर पंचायत प्रशासन और जिम्मेदार अपना बचाव करने में लगे हुए हैं।

नगर पंचायत बाबरपुर-अजीतमल में तत्कालीन चेयरमैन के कार्यकाल में साफ-सफाई, पेयजल आपूर्ति के लिए टैंकर, ऑटो, ट्रैक्टर, जेसीबी, फा¨गग मशीन आदि की खरीददारी में लाखों रुपये खर्च किए गए थे। कुछ दिनों के बाद ही यह मशीनरी कबाड़ बन गई। वहीं वर्तमान चेयरमैन के कार्यकाल में कबाड़ हो रही मशीनरी को मरम्मत कराना उचित नहीं समझा गया और नगर क्षेत्र के विकास के लिए आए पैसों में करीब एक करोड़ पैंतीस लाख रुपये से मोबाइल शौचालय, जेसीबी, ट्रैक्टर, लोडर, ऑटो गाड़ियां, सीवर साफ करने वाला टैंक आदि खरीद लिया गया। इतनी बड़ी खरीददारी में जैम पोर्टल को किनारे कर दिया गया। जबकि कबाड़ हो रही पुरानी मशीनरी को कुछ हजार रुपयों द्वारा सही कराने की कोशिश नहीं की गई। जैम पोर्टल से खरीददारी न होने से पारदर्शिता पर प्रश्न चिन्ह लगना शुरू हो गया। जागरण ने बीती 16 सितंबर को जैम पोर्टल पर खरीदारी न किए जाने को लेकर लाखों रुपये के संसाधन कबाड़, करोड़ों की खरीद शुरू, है¨डग से प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था। जिससे प्रशासन की नींद टूट गई और खरीद किए गये सामान पर जांच नियुक्त कर दी गई। जांच कर रहे अतिरिक्त उपजिलाधिकारी रामजीवन ने बताया कि उन्हें जांच सौंपी गई है। अभी एकाउंटेंट अवकाश पर थे। अब आ गए हैं सोमवार से जांच शुरू करेंगे।

क्या है जैम पोर्टल

शासन द्वारा गवर्नमेंट ई मार्केट पैलेस (जैम पोर्टल) के माध्यम से नगर निकायों, नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों सहित स्वायत्त संस्थाओं को खरीददारी के आदेश निर्गत किए गए हैं। ताकि कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार पर लगाम लग सके। लेकिन कमीशनखोरी और भ्रष्ट नीयत के चलते अभी तक कई नगर पंचायतों ने एनसीआर पर जैम पोर्टल के लिये रजिस्ट्रेशन ही नहीं कराया गया। वहीं नगर पंचायत बाबरपुर अजीतमल के अधिशाषी अधिकारी विजय कुमार ¨सह से जब जानकारी ली तो उन्होंने अवकाश पर होने की बात कहते हुये पल्ला झाड़ लिया।

chat bot
आपका साथी