स्टोर में अंधेरा देख आयुक्त हुए नाराज

संवाद सूत्र,सहार : सहार विकास खंड का गुरुवार को संयुक्त विकास आयुक्त कानपुर मंडल प्रशांत

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Nov 2018 11:22 PM (IST) Updated:Thu, 01 Nov 2018 11:22 PM (IST)
स्टोर में अंधेरा देख आयुक्त हुए नाराज
स्टोर में अंधेरा देख आयुक्त हुए नाराज

संवाद सूत्र,सहार : सहार विकास खंड का गुरुवार को संयुक्त विकास आयुक्त कानपुर मंडल प्रशांत कुमार श्रीवास्तव निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान लेखाकार में मौजूद अभिलेखों को देखा तो अपूर्ण पाए गए अभिलेखों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। विकास खंड के स्टोर का निरीक्षण करने पहुंचे संयुक्त विकास आयुक्त को स्टोर में अंधेरा पड़ा मिला। जिसे देख उन्होंने नाराजगी जाहिर की। विकास खंड में सभी व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश दिए। शासन द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं को समय से पूरा करने, ओडीएफ घोषित हो चुकी ग्राम पंचायतों में समय से शौचालय न बनवाए जाने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने खंड विकास अधिकारी नित्यानंद तिवारी को निर्देशित किया कि आइजीआरएस पोर्टल पर सबसे ज्यादा शिकायतें शौचालय की आ रही हैं। जिन्हें समय से पूरा कराने, स्वच्छ भारत के अंतर्गत स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम पंचायतों में समय से कूड़ा दान लगाए जाने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के बाद आयुक्त ने विकास खंड कार्यालय में एक बैठक भी की। जिसमें एडीओ पंचायत प्रवीण कुमार राजपूत, रामदास प्रजापति लेखाकार, रामआसरे गुप्ता, शशि भूषण वरिष्ठ सहायक, राम नरेश पटेल सहायक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी