ट्रक मालिक से मारपीट का दोषी दारोगा लाइन हाजिर

जागरण संवाददाता औरैया पुलिस अभिरक्षा में ट्रक मालिक के साथ मारपीट करने के आरोपित उ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 11:06 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 06:05 AM (IST)
ट्रक मालिक से मारपीट का दोषी दारोगा लाइन हाजिर
ट्रक मालिक से मारपीट का दोषी दारोगा लाइन हाजिर

जागरण संवाददाता, औरैया : पुलिस अभिरक्षा में ट्रक मालिक के साथ मारपीट करने के आरोपित उपनिरीक्षक के विरूद्ध दंडात्मक कार्रवाई करने के सीजेएम के आदेश पर दरोगा लाइन जाहिर कर दिया गया है।

दो जुलाई को कोतवाली के उपनिरीक्षक योगेंद्र सिंह ने देवकली चौकी से ओवर लोडेड व खनन के मामले में खनन अधिकारी द्वारा निरूद्ध किए ट्रक को चालक द्वारा भगा ले जाने के मामले में ट्रक मालिक सतेंद्र सिंह निवासी सौरिख कन्नौज को गिरफ्तार किया था। रिमांड पर जब उसे मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में प्रस्तुत किया गया तो ट्रक मालिक ने अपने शरीर की चोटें दिखाते हुए आरोप लगाया कि एक लाख रुपये की मांग पूरी न करने पर दारोगा योगेंद्र सिंह ने रात में पटा से उसे मारा। ट्रक मालिक की ओर से उसके अधिवक्ता शिवम शर्मा द्वारा दिए गए शिकायती पत्र का सीजेएम डा. सुरेश कुमार ने संज्ञान में लेते हुए ट्रक मालिक का दोबारा मेडिकल कराया। पैनल द्वारा की गई डॉक्टरी में चोटों को पाए जाने पर सीजेएम ने पुलिस अधीक्षक को सुप्रीम कोर्ट की विधि व्यवस्था के विपरीत आचरण करने व अनुचित लाभ के लिए पद का दुरूपयोग करने के दोषी दरोगा को दंडित करने के लिए पुलिस अधीक्षक को तीन जुलाई को लिखा। कोर्ट को बताया कि कि उक्त दरोगा योगेंद्र सिंह को एसपी सुनीति ने तत्काल प्रभाव से पुलिस लाइन स्थानांतरित कर दिया है। पीड़ित ट्रक मालिक के स्वजन पुलिस अभिरक्षा में की गई पिटाई की मानवाधिकार आयोग में शिकायत दर्ज करा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी