बारिश में भी नहीं बढ़ रहा भूजल स्तर, हैंडपंप दे रहे जवाब

संवाद सहयोगी अजीतमल वर्षा जल संचयन के लिए ठोस कदम न उठाए जाने से बरसात के बावजूद भी भूजल स्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Jul 2019 11:31 PM (IST) Updated:Tue, 23 Jul 2019 11:31 PM (IST)
बारिश में भी नहीं बढ़ रहा भूजल स्तर, हैंडपंप दे रहे जवाब
बारिश में भी नहीं बढ़ रहा भूजल स्तर, हैंडपंप दे रहे जवाब

संवाद सहयोगी, अजीतमल: वर्षा जल संचयन के लिए ठोस कदम न उठाए जाने से बरसात के बावजूद भी भूजल स्तर में लगातार गिरावट हो रही है। आलम यह है कि नगर पंचायत क्षेत्र के कई मोहल्लों के हैंडपंपों सहित आस-पास बीहड़ी क्षेत्रों के हैंडपंप भी जवाब देने लगे है। कई हैंडपंपों में तो पानी ही नहीं निकल रहा है। वहीं कई हैंडपंप बालू और कहीं-कहीं पानी के साथ चीटे आदि आने की शिकायत भी लोग कर रहे हैं। कस्बे के मोहल्ला आंबेडकर नगर, शिवाजी नगर, अशोक नगर, पटेल नगर, आदि मोहल्लों के हैंडपंप पानी देना छोड़ गए है। आंबेडकर नगर के वाशिदों ने तो कई बार नगर पंचायत को प्रार्थना पत्र देकर रिबोर कराने के लिये गुहार भी लगाई। वहीं बीहड़ी क्षेत्र के ग्राम गौहानी कलां, सिकरोड़ी, जाजपुर आदि गांवों में भी कुछ हैंडपंपों में बालू तो कई हैंडपंपों में चीटे आदि निकलने की शिकायत ग्रामीण कर रहे हैं। इस संबंध में उपजिलाधिकारी से जानकारी करनी चाही तो उन्हें मीटिग में व्यस्त बताया गया।

chat bot
आपका साथी