किसानों ने बाउंड्रीवॉल का काम रुकवाया

संवादसूत्र कंचौसी यूएमपावर प्लांट की अधिग्रहित जमीन पर किसानों और कंपनी के अधिकारियों

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Oct 2019 10:29 PM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 06:01 AM (IST)
किसानों ने बाउंड्रीवॉल का काम रुकवाया
किसानों ने बाउंड्रीवॉल का काम रुकवाया

संवादसूत्र, कंचौसी: यूएमपावर प्लांट की अधिग्रहित जमीन पर किसानों और कंपनी के अधिकारियों के बीच मुआवजे की लड़ाई थम नहीं रही है। सालों बाद कंपनी ने बाउंड्रीवॉल बनवाने का काम शुरू किया तो किसान भड़क गए और उन्होंने ठेकेदार व साइट इंचार्ज को दौड़ा लिया। किसानों ने कहा कि जब तक चार गुना मुआवजा व नौकरी देने की मांग पूरी नहीं होगी तब तक वह काम नहीं करने देंगे।

ढिकियापुर, नौगंवा, सूखमपुर, जमौली, हरतौली, घसा पुरवा, मडै़या सुमेरपुर आदि के सैकड़ों किसानों के यूएम पावर पहुंच कर कंपनी व सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। किसान चार गुना मुआवजा व नौकरी देने की मांग कर रहे हैं। मौके पर बाउंड्री निर्माण का काम रुकवाकर ठेकेदार को भी खदेड़ दिया। आक्रोशित किसानों को देखकर मौके से कंपनी के साइट इंचार्ज कुलदीप सेंगर व गार्ड, ठेकेदार रफूचक्कर हो गए। किसानों ने चेताया कि जबतक हमारी समस्याओं का निस्तारण नहीं हो जाता है और प्लांट के जिम्मेदार अधिकारी बात नहीं करेगें तब तक किसी कीमत पर काम नहीं होने देंगे। इस मौके पर महबूब खां सुदामा प्रसाद, रामप्रकाश, ओमप्रकाश, कमलेश, मायादेवी, जसवंत सिंह, श्याम सिंह कुशवाहा, राजकिशोर संतोष यादव, सतीश कुमार, सूरज नाथ सपेरा, अवधेश बाथम, चंदा सपेरा, मुस्ताक, जागेश्वर प्रसाद,रामकली, रामबाबू आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी