किसान की बेटी का नेशनल कबड्डी टीम में चयन

जागरण संवाददाता औरैया एक किसान की बेटी ने नेशनल कबड्डी टीम में स्थान बनाकर जनपद का

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Oct 2019 11:25 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 06:00 AM (IST)
किसान की बेटी का नेशनल कबड्डी टीम में चयन
किसान की बेटी का नेशनल कबड्डी टीम में चयन

जागरण संवाददाता, औरैया: एक किसान की बेटी ने नेशनल कबड्डी टीम में स्थान बनाकर जनपद का नाम रोशन कर दिया है। कई वर्ष से जिले का कोई खिलाड़ी इस मुकाम तक नहीं पहुंच पा रहा था। इस बार राजकीय हाईस्कूल विद्यालय बिझाई की छात्रा रश्मि यादव ने ऐसा कर दिखाया है। उसकी इस उपलब्धि पर सभी को नाज है।

दिबियापुर क्षेत्र के ग्राम धरमाई पुर्वा निवासी रामहरी यादव खेती किसानी करते हैं। उनकी बड़ी बेटी रश्मी यादव राजकीय हाईस्कूल विद्यालय बिझाई में हाईस्कूल की छात्रा है। खेलकूद शिक्षक (पीटीआई) भूपदीप सिंह के नेतृत्व में उसने कबड्डी प्रतियोगिताओं में भाग लेना शुरू किया। मंडल प्रतियोगिता में जीतने के बाद पिछले दिनों झांसी में हुई स्टेट लेवल प्रतियोगिता में रश्मि यादव ने बेहतर प्रदर्शन किया। जिससे उसका चयन नेशनल टीम में हो गया है। अब वह नवंबर के पहले सप्ताह में कर्नाटक में होने वाली नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेगी। रश्मी के माता पिता उसकी इस उपलब्धि पर बेहद खुश हैं। पीटीआई भूपदीप सिंह ने बताया कि रश्मी ने छुट्टियों के दिनों में भी कड़ी मेहनत करके यह मुकाम हासिल किया है। रश्मी यादव बताती है कि वह देश में माता पिता के साथ जिले का नाम रोशन करना चाहती हैं।

chat bot
आपका साथी