प्रोटोकाल के तहत नमाज अदा कर निभाई ईद मिलन की रस्म

जागरण टीम औरैया ईद मुबारक का सिलसिला चांद का दीदार होते ही शुरू हो गया था। शुक्रवा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 11:21 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 11:21 PM (IST)
प्रोटोकाल के तहत नमाज अदा कर निभाई ईद मिलन की रस्म
प्रोटोकाल के तहत नमाज अदा कर निभाई ईद मिलन की रस्म

जागरण टीम, औरैया: ईद मुबारक का सिलसिला चांद का दीदार होते ही शुरू हो गया था। शुक्रवार की सुबह मुस्लिम समुदाय के लोगों ने घरों, स्थानीय मस्जिदों व ईदगाह में कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन कर नमाज अदा की। उन्होंने खुदा से कोरोना के खात्मे सहित परिवार व देशभर में खुशहाली की दुआ मांगी। इसके बाद ईद मिलन की रस्म निभाई। सहार स्थित पुर्वा रावत स्थित ईदगाह में इमाम के साथ मस्जिदों में नमाज अदा करने वालों की संख्या सीमित रही। नमाज अदा करने के बाद उन्होंने शारीरिक दूरी का पालन करते हुए एक-दूसरे को ईद की बधाई दी। ईद के मौके पर जिलेभर में पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट मोड पर नजर आया।

कोरोना महामारी की चेन को तोड़ने व बढ़ते संक्रमण से लोगों को महफूज करने के लिए पूरे जनपद में ईद की खुशियां सादगी से मनाई गईं। ज्यादातर अकीदतमंदों ने घरों में नमाज अदा कर अल्लाह से वतन में खुशहाली व अमन-चैन की दुआएं मांगी। घर की महिलाएं व बच्चे भी इसके प्रति बेहद सजग दिखे। बच्चों ने अपनी हम उम्र को शारीरिक दूरी को ध्यान में रखकर एक दूसरे को ईद मुबारकबाद दी। सहारा, कंचौसी, अछल्दा सहित अलग-अलग क्षेत्रों में ईद पर उत्साह का माहौल रहा। हालांकि, यह रौनक पूर्वाह्न 11 बजे तक ही रही। कारण, कोरोना क‌र्फ्यू व कोविड का खतरा जेहन में होने से मुस्लिम परिवार जागरूक नजर आए। फफूंद कस्बा स्थित जामा मस्जिद आस्ताना आलिया में सैयद मंजर चिश्ती ने खुत्बा पढ़ते हुए अकीदतमंदों को नमाज अदा कराई।

----------

चौकस रही प्रशासन की व्यवस्था

ईद पर जनपद में शांति-सौहार्द कायम रखने के लिए प्रशासन ने सुबह से ही सतर्कता बरती। हर चौराहे व नुक्कड़ों पर पुलिस अलर्ट मोड पर रही। आने-जाने वाले लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करने की अपील की गई। ईदगाह-मस्जिद के इर्दगिर्द पुलिस का पहरा रहा। प्रशासनिक अमला भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए मुस्लिम इलाकों में अलर्ट मोड पर रहा।

chat bot
आपका साथी