शौचालय न बनते देख भड़के डीपीआरओ

जागरण संवाददाता, औरैया : भाग्यनगर विकासखंड की ग्राम पंचायत लहोखर में गुरूवार को नवागंतुक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 07:28 PM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 07:28 PM (IST)
शौचालय न बनते देख भड़के डीपीआरओ
शौचालय न बनते देख भड़के डीपीआरओ

जागरण संवाददाता, औरैया : भाग्यनगर विकासखंड की ग्राम पंचायत लहोखर में गुरूवार को नवागंतुक डीपीआरओ ने निरीक्षण किया। यहां पर उन्होंने कई खामियां पाईं। गांव में शौचालय बनाए जाने का काम बंद देखकर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने पंचायत सचिव व प्रधान को कार्य के प्रति लापरवाही न बरते जाने के निर्देश दिए। साथ ही शौचालय बनवाए जाने को कहा।

गुरूवार को डीपीआरओ कमल किशोर ने भाग्यनगर ब्लाक की लहोखर ग्राम पंचायत का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीणों से साफ-सफाई एवं शौचालय निर्माण की जानकारी की। इस ग्राम पंचायत में 134 शौचालय बनाए जाने हैं। जिनमें से अभी तक 34 शौचालय बने मिले। जबकि यहां पर शौचालय का निर्माण कार्य बंद मिला। कार्य बंद देख उन्होंने नाराजगी जताई। उन्होंने ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव को निर्देश दिए कि हर हाल में शुक्रवार से शौचालय बनाए जाना शुरू कर दिया जाए। अगर शौचालय निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कार्य के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

chat bot
आपका साथी