डायरिया से दो बच्चों की मौत पर गांव पहुंचे चिकित्सक

जिला संयुक्त चिकित्सालय के अलावा स्वास्थ्य केंद्रों पर डायरिया से पीड़ित बच्चों

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 May 2022 04:01 AM (IST) Updated:Sun, 22 May 2022 04:01 AM (IST)
डायरिया से दो बच्चों की मौत पर गांव पहुंचे चिकित्सक
डायरिया से दो बच्चों की मौत पर गांव पहुंचे चिकित्सक

डायरिया से दो बच्चों की मौत पर गांव पहुंचे चिकित्सक

संसू, बेला: जिला संयुक्त चिकित्सालय के अलावा स्वास्थ्य केंद्रों पर डायरिया से पीड़ित बच्चों की संख्या बढ़ी है। हर दिन तकरीबन 20 केस सामने आ रहे हैं। मौसम की मार की वजह से ऐसा हो रहा है। गांव पूर्वा दूजे में दो बच्चों की मौत हो जाने से महकमा अलर्ट हुआ है। शनिवार को चार सदस्यीय टीम के साथ मुख्य चिकित्साधिकारी पहुंची थीं। उन्होंने मृतकों के स्वजन से मुलाकात की। बीमार मिले अन्य बच्चों व लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक व चिकित्सकों को सजग किया।

गांव पूर्वा दूजे निवासी रामप्रसाद के चार वर्षीय नाती मनीष पुत्र राजकमल की हालत शुक्रवार की देर रात बिगड़ गई थी। बिधूना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गई थी। इससे पहले गुरुवार को राजकमल के भतीजे ललित पुत्र राजवीर की हालत डायरिया से बिगड़ी थी, उसने भी दम तोड़ दिया था। उल्टी दस्त के चलते दोनों की मौत होने की पुष्टि हुई। इसके अलावा गांव में तकरीबन 10 लोग डायरिया से पीड़ित हैं। शनिवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अर्चना श्रीवास्तव, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना के अधीक्षक डा. सिद्धार्थ, डा. आरजी मिश्र, डा. संकल्प दुबे पूरी टीम के साथ गांव पहुंचे। डा. अर्चना ने बताया कि बीमार बच्चों व लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया है। जरूरी दवाएं दी गई हैं।

-----------

कुएं का पानी पीने से किया मना

चिकित्सकों ने ग्रामीणों को कुएं का पानी न पीने की सलाह दी। साथ ही कहा कि पानी को हल्का गुनगुना करके पीएं। डा. प्रवीण ने बताया कि बच्चों में वंदनीय, आरोही व कार्तिक के अलावा 24 वर्षीय सोमवती, 80 वर्षीय गंगाधर का उपचार किया गया है। गांव के लोगों पर नजर रखी जा रही है। कुछ लोगों की कोविड-19 जांच कराई गई है।

chat bot
आपका साथी