दहेज में कार न देने पर विवाहिता को घर से निकाला

जागारण संवाददाता, औरैया: दहेज में कार व एक लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर ससुरालीजनों

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 11:01 PM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 11:01 PM (IST)
दहेज में कार न देने पर विवाहिता को घर से निकाला
दहेज में कार न देने पर विवाहिता को घर से निकाला

जागारण संवाददाता, औरैया: दहेज में कार व एक लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर ससुरालीजनों ने विवाहिता के साथ मारपीट की। विरोध करने पर उक्त लोगों ने उसे घर से बाहर निकाल दिया। पीड़िता ने घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती बताई। विवाहिता ने कोतवाली में मामले की तहरीर दी है।

शहर के मोहल्ला बनारसीदास निवासी अनुपमा पुत्री संदीप कुमार ने कोतवाली में दिए शिकायती पत्र में बताया है कि उसकी शादी तीन वर्ष पूर्व शहर के मोहल्ला भीखमपुर पश्चिमी निवासी शिवकांत पुत्र रामबहादुर के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिन तो सब कुछ ठीक चला। शादी के दो साल बाद उनसे एक पुत्री को जन्म दिया। जिस पर ससुरालीजन उसे ताने देने लगे। छह माह से वह लोग दहेज में कार व एक लाख रुपये की मांग करने लगे। जब उसके पिता ने दहेज की मांग पूरी करने से इंकार किया तो उक्त लोग आए दिन उसे प्रताड़ित करने लगे। दो दिन पहले ससुरालीजनों ने विवाहिता के साथ मारपीट की, जिससे उसे गंभीर चोंटे आई। मारपीट का विरोध करने पर ससुरालीजनों ने विवाहिता को घर से निकाल दिया। विवाहिता ने घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती बताई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में कोतवाली निरीक्षक राजदेव प्रजापति ने बताया कि उन्हें तहरीर मिली है। मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी