कोरोना से न घबराएं, खुद बचें गैरों को भी बचाएं

जागरण संवाददाता औरैया कोरोना वायरस से न घबराएं खुद बचें औरों को भी बचाएं। यह संदेश

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 11:09 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 11:09 PM (IST)
कोरोना से न घबराएं, खुद बचें गैरों को भी बचाएं
कोरोना से न घबराएं, खुद बचें गैरों को भी बचाएं

जागरण संवाददाता, औरैया: कोरोना वायरस से न घबराएं, खुद बचें औरों को भी बचाएं। यह संदेश व अपील कोविड टीकाकरण के लिए जिला

संयुक्त अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंचे बुजुर्गों की सभी से हैं। उनका कहना है कि जागरूक रहकर ही यह जंग जीती जा सकती है। इसके लिए

जरूरी है कि सरकार व प्रशासन की अपीलों को समझते हुए कोविड के नियमों का पालन करें।

जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के प्रति आम जनता सतर्क हो रही है। इससे स्वयं व परिवार की सुरक्षा का कवच वैक्सीन का टीका लगवाने के लिए बेहद उत्साहित हैं। जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण में उत्सव जैसा माहौल देखने में आया। टीका लगवाने के लिए अपनी बारी का इंतजार भी बुजुर्ग करते रहे। उनके चेहरे पर देरी होने पर भी निराशा नजर नहीं आई। शनिवार रात पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध होने पर 50 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय, 100 शैय्या जिला अस्पताल चिचौली सहित सभी 47 स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण कराया गया। जिला संयुक्त चिकित्सालय में पहला टीका बैजनाथ गुप्ता ने लगवाया। इसके बाद 45 से ऊपर के नागरिकों को शाम तक वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज दी गई। स्वास्थ्य केंद्रों पर टीका उत्सव के पहले दिन रविवार को उत्साह नजर आया। टीका लगवाने के बाद गीता मिश्रा ने पूछा तो उनका कहना है कि कोरोना आपदा खत्म नहीं हुई है। इससे बचाव सिर्फ वैक्सीन से ही संभव है। यह हमारे लिए सुरक्षा कवच का काम करेगा। हम सभी को चार दिन चलने वाले इस टीका उत्सव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।

chat bot
आपका साथी