कोविड एल-2 अस्पताल में डीएम ने पीकू व नीकू वार्ड जांचे

जागरण संवाददाता औरैया कोविड की दूसरी लहर कमजोर पड़ने के साथ प्रशासन ने तीसरी चुनौती

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 11:24 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 11:24 PM (IST)
कोविड एल-2 अस्पताल में डीएम ने पीकू व नीकू वार्ड जांचे
कोविड एल-2 अस्पताल में डीएम ने पीकू व नीकू वार्ड जांचे

जागरण संवाददाता, औरैया: कोविड की दूसरी लहर कमजोर पड़ने के साथ प्रशासन ने तीसरी चुनौती से निपटने के लिए कमर कसनी शुरू की है। यहां सबसे ज्यादा खतरा बच्चों को लेकर है। इस लिहाज से सौ शैय्या अस्पताल स्थित कोविड एल-2 में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती देने का कार्य किया जा रहा है। आक्सीजन पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू है। इसके अलावा 30 बेड का पीकू (पीडियाट्रिक इंटेसिव केयर यूनिट) तैयार की जा चुकी है। 10 बेड का नीकू (नियो नेटल इंटेसिव केयर यूनिट) को दोबारा से संचालित किए जाने के लिए तैयार किया जा रहा है। बुधवार को दोनों वार्ड का डीएम सुनील

कुमार वर्मा ने निरीक्षण किया।

कोविड की तीसरी लहर की तैयारियों में जिला प्रशासन किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रखना चाहता। ताकि, दिक्कतों का सामना न करना पड़ा। शासन की ओर से भी कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। चिचौली स्थित कोविड एल-2 अस्पताल में 10 नए आक्सीजन बेड उपलब्ध कराए गए हैं। इसके अलावा कोविड एल-2 अस्पताल में 200 बेड तक आक्सीजन पाइप लाइन पहुंचाने का कार्य भी शुरू हो गया है। आक्सीजन प्लांट का कार्य भी प्रगति पर है। इसके लिए प्लेटफार्म तैयार करने का काम कराया जा रहा। बुधवार को निरीक्षण करने पहुंचे डीएम सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर धीमी पड़ने के साथ ही तीसरी चुनौती से निपटने की तैयारियां शुरू करा दी गई हैं। संक्रमण का प्रभाव बच्चों पर ज्यादा न हो, इसके लिए संसाधनों को जुटाते हुए विशेषज्ञों का एक पैनल बनाया जा रहा है। कोविड एल-2 अस्पताल में 30 बेड का पीकू व 10 बेड का नीकू वार्ड होगा। 'कैसे करेंगे बच्चों का बचाव'े पर बाल रोग विशेषज्ञों को मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षित करेंगे।

chat bot
आपका साथी