मलेरिया से पीड़ित बच्चों को लाए जिला अस्पताल

संवाद सूत्र, दिबियापुर: सहार ब्लाक के करौंदा गांव में बीमारी की चपेट में आए दो बच्चों को जि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 07:11 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 07:11 PM (IST)
मलेरिया से पीड़ित बच्चों को लाए जिला अस्पताल
मलेरिया से पीड़ित बच्चों को लाए जिला अस्पताल

संवाद सूत्र, दिबियापुर: सहार ब्लाक के करौंदा गांव में बीमारी की चपेट में आए दो बच्चों को जिला अस्पताल की टीम अपने साथ उपचार के लिये ले गई है। जबकि 35 बच्चों के खून के नमूने लिये गये हैं। जबकि आधा सैकड़ा मरीजो को दवाइयां वितरित की गईं।

शुक्रवार को सहार सीएचसी व जिला की सयुक्त टीम ने करौंदा पहुंचकर बीमार बच्चों का उपचार शुरू कर दिया। जिसमें टीम ने 35 बच्चों के ब्लड के नमूने लिए। जबकि आधा सैकड़ा को दवाइयां वितरित कीं। वहीं गम्भीर बीमार अनुज 14 पुत्र सियाराम व दीपाली 12 पुत्री शिवचरन को डॉक्टर अपने साथ जिला अस्पताल ले गये हैं। शनिवार को ब्लड की जांच आ जाने के वाद डॉक्टर आगे की रूप रेखा तय करेगे। इस दौरान सहार सीएचसी प्रभारी डॉक्टर साचान, डॉ. सिद्धार्थ, जिले के डॉ. वेद प्रकाश गुप्ता सहित अन्य डॉक्टर मौजूद रहे। मालूम हो 2 बच्चों को गुरुवार को जांच में मलेरिया निकला था। गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य मानवेन्द्र ¨सह 108 नम्बर पर फोन कर बच्चों को नगर स्थित सीएचसी ले आये थे। जिनमें से कुमारी वर्षा पुत्री चन्द्र प्रकाश, प्रिन्श बाबू पुत्र जय प्रकाश को पॉजीटिव मलेरिया निकला था। शनि राजपूत पुत्र प्रदीप कुमार, लक्ष्मी, प्रिन्शी पुत्री योगेश कुमार, ज्योती पुत्री आदेश कुमार, रामप्रताप पुत्र अवधेश कुमार, शिवम कुमार पुत्र मंगल ¨सह, आकाश पुत्र सुनील कुमार, दीपाली पुत्री शिवचरन, अंजली, ब्रजेन्द्र कुमार को वायरल फीवर निकला था।

chat bot
आपका साथी