'मेरा टीका, मेरा अधिकार' को और रफ्तार देने में जुटा महकमा

जागरण संवाददाता औरैया कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन की दोनों डोज जरूरी है। इस

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Sep 2021 11:16 PM (IST) Updated:Thu, 02 Sep 2021 11:16 PM (IST)
'मेरा टीका, मेरा अधिकार' को और रफ्तार देने में जुटा महकमा
'मेरा टीका, मेरा अधिकार' को और रफ्तार देने में जुटा महकमा

जागरण संवाददाता, औरैया: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन की दोनों डोज जरूरी है। इस बात को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। जिले में कुछ दिनों से वैक्सीन की उपलब्धता कम होने की वजह से नागरिकों को दिक्कतें हो रही थी। इस परेशानी को दूर करने का कार्य किया गया है। इसके नतीजे भी दिख रहे हैं। गुरुवार को 'मेरा टीका, मेरा अधिकार' को गति देने का कार्य 50 शैय्या संयुक्त जिला चिकित्सालय सहित 96 केंद्रों पर किया गया। करीब 10 हजार नागरिकों को वैक्सीन की डोज लगाई गई। इसमें दूसरी डोज को प्राथमिकता देने का कार्य किया गया। जनपद में कोरोना को समाप्त करने के लिए स्थानीय प्रशासन का साथ लोग व युवा भी दे रहे हैं।

कोविड-19 के संक्रमण की चेन तोड़ने की कवायद में प्रशासनिक अधिकारी व स्वास्थ्य टीमें वैक्सीनेशन पर जोर दे रही हैं। शहर व ग्रामीण अंचलों में अभियान चलाया जा रहा। इस मेहनत की वजह से जिले में कोरोना संक्रमण के केस भी कम हैं। जिला संक्रमण से पूरी तरह मुक्त हो, इसके लिए 'मेरा टीका, मेरा अधिकार' मुहिम को और ज्यादा तेज किया गया है। चिकित्साधिकारियों का कहना है कि वैक्सीन के प्रति लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। लोग जागरूक नजर आ रहे हैं। गुरुवार को वैक्सीन की उपलब्धता के तहत नागरिकों को डोज लगाई गई। स्वास्थ्य केंद्रों पर वैक्सीनेशन के प्रति लोगों में बढ़ रहा उत्साह गजब का है। जुलाई माह से वैक्सीनेशन के लक्ष्य को बढ़ाया गया है। आने वाले दिनों में यह अभियान और तेज होगा।

chat bot
आपका साथी