पट्टे की जमीन को कब्जा मुक्त कराने की मांग

जागरण संवाददाता औरैया फफूंद थाना क्षेत्र के ग्राम दौलतपुर निवासी व्यक्ति ने पुलिस अधीक्षक को

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 06:23 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 06:23 PM (IST)
पट्टे की जमीन को कब्जा मुक्त कराने की मांग
पट्टे की जमीन को कब्जा मुक्त कराने की मांग

जागरण संवाददाता, औरैया : फफूंद थाना क्षेत्र के ग्राम दौलतपुर निवासी व्यक्ति ने पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसके पिता के नाम बीते वर्षों में एक पट्टा आवंटित किया गया था। जिससे वह लोग उस पर खेती-बाड़ी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। मगर गांव के ही एक दबंग द्वारा उस पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। पीड़ित युवक ने प्रार्थना पत्र देकर जमीन को कब्जा मुक्त कराए जाने की गुहार लगाई है।

ग्राम दौलतपुर निवासी विशाल पुत्र छोटेलाल बाल्मीकि ने दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि बीते वर्षो उसे सरकार द्वारा एक पट्टा आवंटित किया गया था। जिस पर उसके पिता छोटेलाल खेती-बाड़ी करके अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। मगर कुछ समय पूर्व गांव के ही एक दबंग द्वारा फर्जी तरीके से उसे झांसा देकर बैनामा अपने पक्ष में करा लिया। जिसकी जानकारी जब से हुई तो वह खेत पर कब्जा करने के लिए गया। इस पर दबंग ने उसे धमकी दी और उसे वहां से भगा दिया। इस पर पीड़ित द्वारा न्यायालय में धोखाधड़ी का मुकदमा व बैनामा निरस्तीकरण कराए जाने का मुकदमा दाखिल किया जो अभी तक न्यायालय में विचाराधीन है। पीड़ित के पुत्र विशाल ने जानकारी देते हुए बताया कि दबंग द्वारा उसके पिता व अन्य परिजनों को मारपीट कर गांव से भगा दिया और कहा यदि द्वारा यहां नजर आए तो वह उसे जान से मार देगा। इस पर उसके परिवार के सभी लोग गांव छोड़कर दहशत के चलते भाग गए और वह अपने मकान की सुरक्षा करने के लिए वही रह गया। मगर दबंग आए दिन उसे धमकी दे रहा है। पीड़ित ने बताया कि इस संबंध की शिकायत उसने उच्चाधिकारियों से भी की मगर अभी तक किसी भी अधिकारी द्वारा उसकी कोई सुनवाई नहीं की गई। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से प्रार्थना पत्र के आधार पर कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।

chat bot
आपका साथी