जिला मुख्यालय के लिए रोडवेज बस चलाने की मांग

संवाद सूत्र, रुरुगंज : कस्बा व क्षेत्र वासियों ने जिला प्रशासन से बिधूना से रुरुगंज होकर जिला मुख्याल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 08:05 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 08:05 PM (IST)
जिला मुख्यालय के लिए रोडवेज बस चलाने की मांग
जिला मुख्यालय के लिए रोडवेज बस चलाने की मांग

संवाद सूत्र, रुरुगंज : कस्बा व क्षेत्र वासियों ने जिला प्रशासन से बिधूना से रुरुगंज होकर जिला मुख्यालय पहुचने के लिये रोडवेज बस चलाने की मांग की है। ग्रामीण क्षेत्र होने के बावजूद विधूना ब्लॉक के रुरुगंज क्षेत्र की जनता को जिला मुख्यालय ककोर व औरैया जाने के लिये उचित साधन न होना परेशानी का सबब है। इस समय ग्रामीणों को किसी कार्य से मुख्यालय जाने के लिए प्राइवेट बसों, डग्गामार वाहनों या अछल्दा से ट्रेन से दिबियापुर होकर जाने का सहारा लेना पड़ता है। एक साल पहले तक एक रोडवेज बस सुबह बिधूना से चलकर रुरुगंज से अछल्दा, फफूंद, दिबियापुर से ककोर मुख्यालय होते हुए औरैया जाती थी जो शाम को समय पर वापस भी इसी रूट से आती थी। जिससे क्षेत्रीय जनता भी आराम महसूस करती थी लेकिन पिछले कुछ समय से बस का संचालन बन्द होने से जनता को भारी समस्या उठाकर यात्रा करनी पड़ती है। कस्बा के कलीम कुरैशी, रामप्रकाश पोरवाल, बाबा चाय, ¨पकू गुप्ता, मो इश्ताक, ¨पटू यादव, उदयनारायण सविता, दीपू राजपूत, बउआ सेंगर आदि ने जिलाधिकारी से जिला मुख्यालय जाने के लिये रोडवेज बसों के सुचारू रूप से संचालन की मांग की है। जिला को बने हुये 21 वर्ष बीत गए लेकिन आज तक मुख्यालय जाने को कोई साधन न होने से जनता परेशान रहती है।

chat bot
आपका साथी