ग्राम प्रधान खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की मांग

जागरण संवाददाता, औरैया : बिधूना तहसील के सहार ब्लाक स्थित ग्राम पंचायत वलिदादपुर के सदस्य ग्रा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Jan 2019 11:14 PM (IST) Updated:Fri, 04 Jan 2019 11:14 PM (IST)
ग्राम प्रधान खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की मांग
ग्राम प्रधान खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की मांग

जागरण संवाददाता, औरैया : बिधूना तहसील के सहार ब्लाक स्थित ग्राम पंचायत वलिदादपुर के सदस्य ग्राम प्रधान के विरोध में एकजुट होते दिख रहे हैं। शुक्रवार को अधिकतर सदस्यों ने डीएम कार्यालय पहुंचकर प्रधान के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है। साथ ही सदस्यों ने गांव में कराए गए विकास कार्यों की जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

ग्राम पंचायत के सदस्य शिवकुमार, राजबहादुर, रामविलास, निशा देवी, उर्मिला देवी, शांति देवी ने डीएम श्रीकांत मिश्रा को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत में कुल 11 निर्वाचित सदस्य हैं। उन्होंने बताया कि प्रधान मिथलेश अपने दायित्वों का निर्वाहन नहीं कर रहे हैं। वह मनमाने तरीके से ग्रामीणों को धोखा देकर विकास कार्य कर रहे हैं। कहा कि ग्राम प्रधान द्वारा की जाने वाली बैठक बिना सूचना के गुपचुप तरीके से सदस्यों की अनुपस्थित में की जाती है। सदस्यों का आरोप है कि राजवित्त आयोग एवं मनरेगा में प्रधान द्वारा जमकर घोटालेबाजी की गई है। सदस्यों ने जिलाधिकारी से प्रधान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाकर पद से हटाने की मांग की है। साथ ही उन्होंने कहा कि गांव में कराए गए विकास कार्यों की जांच कर कार्रवाई की जाए।

chat bot
आपका साथी