डेसीबल मीटर एप बताएगा पटाखों की ध्वनि

जागरण संवाददाता, औरैया : दीपों के पर्व दीपावली में इस बार तेज ध्वनि के पटाखे चलाए जाने पर सुप

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Nov 2018 11:07 PM (IST) Updated:Tue, 06 Nov 2018 11:07 PM (IST)
डेसीबल मीटर एप बताएगा पटाखों की ध्वनि
डेसीबल मीटर एप बताएगा पटाखों की ध्वनि

जागरण संवाददाता, औरैया : दीपों के पर्व दीपावली में इस बार तेज ध्वनि के पटाखे चलाए जाने पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से रोक लगा दी गई है। अब सवाल यह उठता है कि पटाखों की ध्वनि को मापा कैसा जाएगा। इसके लिए पुलिस प्रशासन ने एक तरीका निकाल लिया है। एसपी ने जिले के सभी थाना निरीक्षकों से लेकर पुलिसकर्मियों के मोबाइल फोन पर डेसीबल मीटर एप डाउनलोड किए जाने के निर्देश दिए हैं। इससे ध्वनि की तीव्रता की जानकारी आसानी से हो जाएगी।

सुप्रीम कोर्ट की ओर से दीपावली पर्व पर मात्र दो घंटे ही पटाखे चलाए जाने के निर्देश दिए हैं। अन्यथा की स्थिति में संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। एसपी प्रो. त्रिवेणी ¨सह ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जिले के थानाध्यक्षों के साथ-साथ सभी पुलिसकर्मियों को अपने मोबाइल पर डेसीबल मीटर एप डाउनलोड किए जाने के निर्देश दिए हैं। अगर कोई भी व्यक्ति पटाखा चलाता है तो डेसीबल एप के जरिए उसकी तीव्रता पता चल जाएगी। अगर कोई इस डेसीबल मीटर डाउनलोड पुलिस को जानकारी देगा तो संबंधित आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध एसपी प्रो. त्रिवेणी ¨सह ने बताया कि बताया कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से दीवाली वाले दिन दो घंटे ही पटाखे चलाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट की ओर से 145 डेसीबल ध्वनि वाले ही पटाखे चलाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। अगर कोई इस अवहेलना करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी