कोलकाता से गुरुग्राम जा रहा कंटेनर पलटा, दो गंभीर

संवाद सहयोगी अजीतमल कोलकाता से गुरुग्राम आ रहा एक कंटेनर राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-19 पर ब

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 10:46 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 10:46 PM (IST)
कोलकाता से गुरुग्राम जा रहा कंटेनर पलटा, दो गंभीर
कोलकाता से गुरुग्राम जा रहा कंटेनर पलटा, दो गंभीर

संवाद सहयोगी, अजीतमल: कोलकाता से गुरुग्राम आ रहा एक कंटेनर राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-19 पर बुधवार की सुबह अनियंत्रित हो जाने से पलट गया। इसमें चालक व साथी क्लीनर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें आनन-फानन अनंतराम टोल प्लाजा की टीम ने अजीतमल सीएचसी में भर्ती कराया। जहां उनका उपचार चल रहा है। हादसे की वजह से हाईवे पर एक लेन का यातायात करीब 30 मिनट बाधित रहा। पेट्रोलिग कर्मियों ने क्रेन से कंटेनर को एक किनारे करा यातायात सुचारू कराया।

अजीतमल कोतवाली पुलिस के अनुसार घायल कंटेनर चालक का नाम अरविद पुत्र राम लड़ेते व सह चालक रविकुमार पुत्र रामनरेश निवासीगण मैनपुरी हैं। कोलकाता से ट्रक पर पेपररोल लादकर वह गुरुग्राम आ रहे थे। बुधवार की सुबह तड़के कंटेनर अजीतमल के पास एनएच-19 पर स्थित जनता महाविद्यालय के पास एकाएक पलट गया। पुलिस के अनुसार चालक को झपकी आ जाने से यह हादसा हुआ। अचानक संतुलन बिगड़ जाने की वजह से कंटेनर पलट गया। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया है। कंटेनर मालिक की जानकारी चालक ने दी है। उन्हें भी फोन करके हादसे की जानकारी दी गई। वहीं हादसे की वजह बाधित हुए सड़क यातायात को समय रहते सुचारू करा गया।

---------------------

पैसेंजर ट्रेनों का संचलन अगले आदेश तक रद

संवादसूत्र, दिबियापुर: पांच मई तक निरस्त पैसेंजर ट्रेनों को साप्ताहिक बंदी बढ़ने के साथ अगले आदेश तक रद कर दिया गया है। उत्तर मध्य रेलवे के अधिकारियों ने स्टेशन स्टाफ को निरस्त ट्रेन की सूची उपलब्ध कराते हुए रिजर्वेशन व अनारक्षित टिकट काउंटर पर उसे चस्पा कराया है।

बुधवार को कोविड-19 संक्रमण के चलते साप्ताहिक बंदी सोमवार तक कर दी गई है। ऐसे में फफूंद, अछल्दा व कंचौसी स्टेशन पर ठहरने वाली पैसेंजर ट्रेनों को अगले आदेश तक रेलवे ने निरस्त कर दिया है। इससे दैनिक यात्रियों की दुश्वारियां बढ़ी है। हालांकि, यात्रियों का कहना है कि कोविड का खतरा जिस कदर बढ़ रहा है, उसमें यात्रा करना खतरे से खाली नहीं। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अजीत कुमार सिंह के अनुसार पूर्व में भी पैसेंजर ट्रेन को रद किए जाने का आदेश जारी किया गया था। पांच मई के बाद इन ट्रेनों को आगे भी न चलाने का फैसला रेलवे ने लिया है।

chat bot
आपका साथी