प्रश्नोत्तर एवं चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

जागरण संवाददाता औरैया सोमवार को एसपी के नेतृत्व में शहर से बीबीएस विद्यापीठ स्कूल में प्रश्

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Nov 2020 06:16 PM (IST) Updated:Mon, 23 Nov 2020 06:16 PM (IST)
प्रश्नोत्तर एवं चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
प्रश्नोत्तर एवं चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

जागरण संवाददाता, औरैया : सोमवार को एसपी के नेतृत्व में शहर से बीबीएस विद्यापीठ स्कूल में प्रश्नोत्तर एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सीओ सिटी ने माँ शारदे के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर की। प्रतियोगिता में 50 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया और यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए बेहतर चित्र उकेरे। इस दौरान अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने का पाठ पढ़ाया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ यादव ने कहा कि कहीं कोई सड़क हादसों में कोई भी व्यक्ति घायल हो जाता है, तो आपके एक प्रयास से उसकी जान बच सकती है। उन्होंने कहा आपके सामने कभी कोई ऐसा वाक्या हो तो तुरंत घायल को अस्पताल में भर्ती करा दें। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए, जिससे उसकी जान बच सके। पीटीओ रिहाना बानो ने बेटियों को शारीरिक क्षमता बढ़ाने के साथ मानसिक क्षमता को भी तेज करने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि बच्चे अपने अभिभावकों को घर से निकलने से पहले हेलमेट जरूर पहनवाएं, जिससे वह सुरक्षित सफर कर सकें। यातायात प्रभारी श्रवण कुमार तिवारी ने कहा कि आपकी जिम्मेदारी ही आपको सड़क हादसों से बचा सकती है। जरा सी असावधानी आपके के लिए खतरा बन सकती है। इस मौके पर कवि अजय अंजाम, कार्यक्रम संयोजक विक्रांत दुबे के अलावा यातायात पुलिसकर्मी मौजूद रहे। विद्यालय के प्रबन्धक गौरव भूषण ने सभी अतिथियों को प्रतीक चिह्न भेंटकर उन्हें सम्मानित किया। यातायात प्रभारी ने बताया कि कार्यक्रम समापन पर सभी प्रतिभागी बच्चों के रिजल्ट आएंगे।

chat bot
आपका साथी