पासवर्ड पूछने का लगाया आरोप

संवाद सूत्र, दिबियापुर(औरैया) : कस्बा निवासी सेवानिवृत्त कर्मचारी ने प्रभारी निरीक्षक से गुहार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Jan 2019 11:04 PM (IST) Updated:Mon, 07 Jan 2019 11:04 PM (IST)
पासवर्ड पूछने का लगाया आरोप
पासवर्ड पूछने का लगाया आरोप

संवाद सूत्र, दिबियापुर(औरैया) : कस्बा निवासी सेवानिवृत्त कर्मचारी ने प्रभारी निरीक्षक से गुहार लगाई कि साहब एक युवक सुबह से ही उससे एटीएम पासवर्ड पूछ रहा है। न बताने पर बंद करवाने की धमकी दे रहा है। उसने एटीएम ब्लाक करवा दिया इसके बाद भी पासवर्ड मांग रहा है।

कस्बा के नेहरू नगर निवासी गिरजा शंकर पोरवाल पुत्र बैजनाथ ने बताया कि अजीत कुमार मिश्र नाम का युवक सुबह से फोन कर उससे पासवर्ड पूछ रहा है। कहा कि उसने आज ही एटीएम खुलवाया था ओर तभी से फोन पर आधार नंबर व पासवर्ड पूछ रहा है। बताया कि आधार नंबर तो दे दिया और एटीएम नंबर उसे पता नहीं है। इस पर वह एटीएम बंद करने की धमकी दे रहा है। प्रभारी निरीक्षक के पूछने पर बताया कि उसने एटीएम ब्लाक करवा दिया है। देर रात तक वह आए हुए नंबर पर बात करने का प्रयास करता रहा लेकिन बात नहीं हो सकी। पीड़ित पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के कैंटीन में खाना बनाता था। उसने बताया कि वह कुछ दिन पूर्व ही सेवानिवृत्त होकर आया।

chat bot
आपका साथी